माध्यमिक विद्यालयों में  स्पर्श गंगा दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन
माध्यमिक विद्यालयों में स्पर्श गंगा दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

माध्यमिक विद्यालयों में स्पर्श गंगा दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

ऋषिकेश, 17 दिसम्बर (हि.स.)। नमामि गंगे और राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ ऋषिकेश परिक्षेत्र के माध्यमिक विद्यालयों के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों तथा नमामि गंगे के संयुक्त तत्वाधान में स्पर्श गंगा दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। नमामि गंगे के प्रदेश संयोजक कपिल गुप्ता ने कहा कि मां गंगा स्वर्ग से अवतरित हैं तथा इनकी महत्ता को समझते हुए हमें गंगा को सदैव साफ एवं स्वच्छ रखना चाहिए। कार्यक्रम के अध्यक्ष बंशीधर पोखरियाल ने कहा गंगा देवप्रयाग में अलकनंदा तथा भागीरथी के संगम से बनती है परंतु गोमुख से गंगासागर तक मां गंगा सबको आर्थिक, आध्यात्मिक, सांस्कृतिक एवं पुरातन संस्कृति को समेटे हुए सिंचित कर रही हैं। यमकेश्वर क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य आरती गौड ने कहा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के छात्र छात्राएं एवं कार्यक्रम अधिकारी पूरी लगन निष्ठा और सेवा भाव से समाज को संदेश दे रहे हैं तथा गंगा मैया की स्वच्छता के लिए अपना योगदान दे रहे हैं, जो कि प्रेरणादाई है। देहरादून जनपद के जिला समन्वयक दिले राम रवि ने कहा कि क्षेत्र की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के छात्र छात्राएं एवं कार्यक्रम अधिकारी बहुत अच्छे तरीके से इन कार्यक्रमों के द्वारा समाज को स्वच्छता जन जागरूकता के लिए प्रेरित करते हैं, जो कि अनुकरणीय है। हिन्दुस्थान समाचार/ विक्रम-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in