महिलाओं काे दिया मशरूम उत्पादन संबंधी दो दिवसीय प्रशिक्षण
महिलाओं काे दिया मशरूम उत्पादन संबंधी दो दिवसीय प्रशिक्षण

महिलाओं काे दिया मशरूम उत्पादन संबंधी दो दिवसीय प्रशिक्षण

गोपेश्वर, 02 सितम्बर (हि.स.)। चमोली जिले के थराली विकास खंड के माल बज्वाड गांव में उद्योगिनी उत्तराखंड के माध्यम से महिलाओं की आर्थिकी सुधारने के लिए दो दिवसीय मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण बुधवार को संपन्न हो गया है। उद्योगिनी के वित प्रबंधक पृथ्वी रावत ने बताया कि कोरोना काल में लोग अपने घरों को लौटने लगे हैं। रोजगार के साधन न होने के कारण लोगों के सामने आर्थिकी का संकट पैदा न हो इसके लिए महिलाओं को मशरूम के उत्पादन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। ताकि कम समय में अधिक आय अर्जित की जा सके और परिवार की आर्थिकी भी सुदृढ़ हो सके। इस मौके पर उद्योगिनी के ब्लॉक कॉर्डिनेटर महावीर रावत, मास्टर ट्रेनर अभिषेक रावत, पूर्व जिला पंचायत सदस्य महेश शंकर त्रिकोटी, रमेश चन्द्र थपलियाल, शैलेन्द्र नेगी आदि मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in