महिला ने बच्चों सहित आत्मदाह करने की दी चेतावनी
महिला ने बच्चों सहित आत्मदाह करने की दी चेतावनी

महिला ने बच्चों सहित आत्मदाह करने की दी चेतावनी

महिला ने पटवारी पर लगाया है उसकी तीन बीघा जमीन कब्जाने का आरोप हरिद्वार, 24 दिसम्बर (हि.स.)। जमालपुर में स्थित तीन बीघा जमीन पर एक पटवारी के अवैध कब्जा करने के मामले में अब पीड़ित महिला ने 30 दिसम्बर को अपने बच्चों सहित आत्मदाह की चेतावनी दी है। महिला का आरोप है कि इस संबंध में शासन प्रशासन से लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय तक शिकायत की गई लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। गुरुवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए पांडे वाला, ज्वालापुर की निवासी कामिनी रानी पत्नी विक्रांत चौहान ने बताया कि जमालपुर में उसकी तीन बीघा जमीन पर पटवारी ने अवैध कब्जा जमा रखा है। इसकी शिकायत उन्होंने शासन प्रशासन के आला अधिकारियों से की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उसने बताया कि जिलाधिकारी के संज्ञान में भी पूरी बात आए 45 दिन बीत गए हैं, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। कामिनी ने आरोप लगाया कि इस बीच पटवारी के आदमियों ने उन्हें धमकाना भी शुरू कर दिया है। महिला ने बताया मेरी 33 बीघा जमीन में से पहले ही 30 बीघा जमीन सरकारी खाते में चली गयी और बची तीन बीघा जमीन पर पटवारी ने कब्जा कर लिया है। इस सदमेें में उसका पति मानसिक रूप से बीमार हो गया है। घर का खर्च चलाने के लिए कोई कामकाज भी नहीं है। कामिनी ने बताया कि बढ़ते कर्ज के चलते बच्चों की पढ़ाई छूट गई है, इससे बच्चों का भविष्य भी चौपट हो रहा है। कामिनी ने कहा कि यदि उसे न्याय नहीं मिला तो वह अपने बच्चों के साथ 30 दिसम्बर को आत्मदहा कर लेगी। पत्रकार वार्ता के दौरान गोरी सेवा समिति के अध्यक्ष श्याम सिंह, उपाध्यक्ष नीतू कश्यप सहित अन्य लोग मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in