महाशिवरात्रि पर गुलजार रहने वाली तीर्थनगरी में छाया रहा सन्नाटा
महाशिवरात्रि पर गुलजार रहने वाली तीर्थनगरी में छाया रहा सन्नाटा

महाशिवरात्रि पर गुलजार रहने वाली तीर्थनगरी में छाया रहा सन्नाटा

हरिद्वार, 19 जुलाई (हि.स.)। महाशिवरात्रि व सोमवती अमावस्या के पर्व पर रोक लगाए जाने व दो दिन के लॉक डाउन के चलते हरकी पैड़ी सहित विभिन्न घाटों पर सन्नाटा पसरा रहा। बाजार भी लॉक डाउन के कारण बंद रहे। महाशिवरात्रि व श्रावण मास में कांवड़ के चलते बम बोले के जयघोष से गूंजने वाली धर्मनगरी में सन्नाटा छाया रहा। लॉक डाउन के चलते पंचपुरी के सभी बाजार बंद रहे जिससे सड़कों पर सन्नाटा रहा। सावन की शिवरात्रि पर धर्मनगरी के घाटों पर हमेशा दिखाई देने वाला लाखों श्रद्धालुओं का जमावड़ा इस बार कहीं नजर नहीं आया। हरकी पैड़ी सहित तमाम घाटों व शिवालयों में सन्नाटा छाया रहा। सीमाएं सील होने व पुलिस की सख्ती के चलते बाहरी श्रद्धालु धर्मनगरी नहीं पहुंचे।शिवालयों में भी सन्नाटा रहा। बेहद सीमित संख्या में स्थानीय श्रद्धालु ही जलाभिषेक के लिए मंदिरों में पहुंचे। कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए सरकार द्वारा लगाए गए सख्त प्रतिबंधों का असर सोमवती अमावस्या पर होने वाले स्नान पर भी पड़ना तय है। सोमवती अमावस्या पर होने वाले गंगा स्नान पर हमेशा ही हरिद्वार में लाखों की भीड़ जुटती रही है। पूरे देश से श्रद्धालु सोमवती अमावस्या का स्नान करने के लिए हरिद्वार पहुंचते हैं। स्नान के एक दिन पूर्व ही श्रद्धालुओं की भीड़ हरिद्वार में जुटने लगती है। लेकिन कोरोना के चलते सरकार ने कांवड़ यात्रा प्रतिबंधित करने के बाद सोमवती अमावस्या पर भीड़ न जुटे इसके लिए सीमाएं सील रखने का फैसला किया है। कोरोना के खतरे को देखते हुए भीड़ जुटने से रोकने के लिए हरकी पैड़ी सहित सभी घाटों पर पुलिस का सख्त पहरा है। बड़े स्तर पर होने वाले कांवड़ मेले व सोमवती अमावस्या जैसे लक्खी स्नान पर्वों पर हरिद्वार में भारी व्यापार होता है। कांवड़ मेले के बाद सोमवती अमावस्या स्नान पर प्रतिबंध लगाए जाने से व्यापारी निराश हैं। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in