महापौर की पहल पर ग्रामीण क्षेत्र के चार वार्डों को मिली जलभराव से मुक्ति
महापौर की पहल पर ग्रामीण क्षेत्र के चार वार्डों को मिली जलभराव से मुक्ति

महापौर की पहल पर ग्रामीण क्षेत्र के चार वार्डों को मिली जलभराव से मुक्ति

ऋषिकेश, 05 जुलाई (हि.स.)। नगर निगम महापौर अनिता ममगांंई ने कहा कि किसी भी क्षेत्र में जलभराव की समस्या नहीं आने दी जाएगी। इसके लिए निगम प्रशासन हर माकूल कदम उठाएगा। महापौर यहां रविवार की सुबह सुमन विहार क्षेत्र में जलभराव की समस्या का निस्तारण करते लोगों से वार्ता कर रही थीं। ग्रामीण क्षेत्र के चार वार्डों सुमन विहार, बापू ग्राम, मीरा नगर, बीस बीघा में जलभराव की समस्या से लोग परेशान थे। जिसका संज्ञान लेते हुए साप्ताहिक अवकाश के बावजूद महापौर निगम के प्रशासनिक अमले के साथ आज सुबह सुमन विहार क्षेत्र पहुंची और जेसीबी के माध्यम से जल निकासी का कार्य शुरू कर दिया गया। वर्षों पुरानी मांग पूर्ण होने पर क्षेत्रवासियों ने महापौर का जबरदस्त स्वागत किया गया। इस दौरान उन्होंने जन समस्याएं भी सुनीं। महापौर ने बताया कि पिछले कई वर्षों से ग्रामीण क्षेत्र के यह चार प्रमुख वार्ड जलभराव की समस्या से जूझ रहे थे। जल निकासी के लिए आईडीपीएल प्रबंधक की सहमति के बाद आज जेसीबी के माध्यम से जल निकासी की समस्या का निस्तारण करा दिया गया है। इस दौरान नगर निगम से सहायक नगर आयुक्त एवं दासजी सहायक अभियंता आनंद मिश्रा वन, जेई उपेंद्र गोयल, सफाई निरीक्षक धीरेंद्र सेमवाल, सफाई निरीक्षक अभिषेक मल्होत्रा, स्थानीय पार्षद लष्मीरावत, पार्षद विपिन पंथ, पार्षद विजय बडोनी, पार्षद रश्मि देवी, पार्षद विजेंद्र मोघा, पार्षद सुंदरी कंडवाल, गोविंद सिंह रावत,रविंद्र राणा, अनीता प्रधान आदि मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार /विक्रम-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in