महाकुंभ में बेहतर साबित होगी ई-पास सुविधाः कैलाशानंद
महाकुंभ में बेहतर साबित होगी ई-पास सुविधाः कैलाशानंद

महाकुंभ में बेहतर साबित होगी ई-पास सुविधाः कैलाशानंद

हरिद्वार, 19 सितम्बर (हि.स.)। श्री दक्षिण काली पीठाधीश्वर के म.म.स्वामी कैलाशानंद ब्रह्मचारी महाराज ने कहा कि महाकुंभ मेले को संपन्न कराने में सरकार के दिशा -निर्देशों का पालन किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्य की त्रिवेंद्र सरकार द्वारा श्रद्धालुओं को कुंभ मेले में सम्मिलित किए जाने को लेकर ई-पास की सुविधा को लागू कर रही है। यह सुविधा बेहतर साबित होगी। उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले श्रद्धालु सोशल मीडिया व सरकार की वेबसाइट से जानकारी लेकर ही मेले में आएं। उन्होंने कहा कि महाकुंभ मेला लाखों करोड़ों हिन्दुओं की आस्था का पर्व है। कोरोना के चलते कई तरह की दिक्कतें पेश आ रही हैं। सरकार कार्ययोजना तैयार कर श्रद्धालुओं को सुविधा देने से पीछे नहीं हट रही है। ई-पास से उत्तराखण्ड में प्रवेश करने वाले श्रद्धालुओं का डाटा भी सुरक्षित रहेगा। सरकार कोरोना से लड़ने के लिए कई तरह के तरीकों को अपना रही है। सरकार का सहयोग हमें नियमों का पालन करते हुए करना होगा। स्वामी कैलाशानंद ब्रह्मचारी ने कहा कि महाकुंभ मेले के संपन्न होने में अभी समय है। उस समय किस तरह की परिस्थितयां बनेंगी, सरकार को इस पर भी फोकस करना होगा। उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरी कुंभ मेले की व्यवस्थाओं को देखते हुए संत महापुरुषों को दिशा -निर्देश जारी करें। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in