मनोवांछित फल प्रदान करती है मां भगवतीः कैलाशानंद
मनोवांछित फल प्रदान करती है मां भगवतीः कैलाशानंद

मनोवांछित फल प्रदान करती है मां भगवतीः कैलाशानंद

-विहिप नेता दिनेश भैया ने लिया स्वामी कैलाशानंद से आशीर्वाद हरिद्वार, 17 अक्टूबर (हि.स.)। नीलधारा तट स्थित श्री दक्षिण काली मंदिर में शारदीय नवरात्र के प्रथम दिवस पर महामण्डलेश्वर स्वामी कैलाशानंद ब्रह्मचारी महाराज के सानिध्य में त्रयम्बकेश्वर से आए ब्राह्मणों ने विशेष अनुष्ठान किया। इस दौरान दक्षिण काली की विशेष आरती कर लोककल्याण की कामना की गयी। कैलाशानंद ब्रह्मचारी महाराज ने कहा कि शारदीय नवरात्रों में मां की आराधना का विशेष महत्व है। देवी मां भक्तों की सूक्ष्म आराधना से ही प्रसन्न होकर उन्हें मनोवांछित फल प्रदान करती हैं। उन्होंने कहा कि नवरात्रों में की गयी मां भगवती की आराधना से अवश्य ही विश्व में व्याप्त कोरोना महामारी दूर होगी और देश उन्नति की ओर अग्रसर होगा। इस दौरान विश्व हिंदू परिषद के मार्गदर्शक दिनेश भैया ने स्वामी कैलाशानंद ब्रह्मचारी से आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा कि संतों के सानिध्य में ही व्यक्ति के उत्तम चरित्र का निर्माण होता है। संतों द्वारा की गयी पूजा अर्चना से ही देश पर आयी विपदाएं टल जाती हैं। परोपकार के लिए जीवन समर्पित करने वाले संत समाज के सच्चे मार्गदर्शक होते हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्र और सनातन धर्म को उन्नति की ओर अग्रसर करने में संतों का अहम योगदान रहा है। नासिक से आए पंडित अमित ने बताया कि स्वामी कैलाशानंद ब्रह्मचारी महाराज के सानिध्य में विश्व कल्याण के लिए रोजाना पांच हजार यज्ञ किए जाएंगे और 29 अक्टूबर को 51 हजार यज्ञों का अनुष्ठान पूर्ण होगा। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in