मदन कौशिक से मिले बैरागी कैंप के झुग्गी बस्तीवासी
मदन कौशिक से मिले बैरागी कैंप के झुग्गी बस्तीवासी

मदन कौशिक से मिले बैरागी कैंप के झुग्गी बस्तीवासी

हरिद्वार, 26 अक्टूबर (हि.स.)। बैरागी कैंप स्थित टंकी नंबर तीन के पास पिछले पैंतीस वर्षों से रह रहे झुग्गी- झोपडी वालों ने पार्षद सुरेश शर्मा के नेतृत्व में शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक से मुलाकात कर स्थायी आश्रय दिए जाने की मांग की है। इन लोगों ने ज्ञापन भी शहरी विकास मंत्री को सौंपा। पार्षद सुरेश शर्मा ने कहा कि इन लोगों को हर कुंभ में आश्रय स्थल से हटा दिया जाता है। इससे इनको परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसलिए 2021 के कुंभ को देखते हुए बस्ती वासियों को स्थायी रूप से आश्रय उपलब्ध कराया जाना चाहिए। बस्तीवासी रमेश ने कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक को बताया कि लगभग 50 गरीब परिवार वर्षों से रह रहे हैं। मंत्री मदन कौशिक ने आश्वासन दिया है कि कुंभ मेला शुरू होने से पूर्व ही सभी के लिए आश्रय की उचित व्यवस्था कराई जाएगी। किसी को परेशान नहीं होने दिया जाएगा। इस संबंध में प्रशासन को भी दिशा निर्देश जारी किए जाएंगे। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in