भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की बात करने वाली सरकार गायब करा रही घोटालें की फाइलें : आप

भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की बात करने वाली सरकार गायब करा रही घोटालें की फाइलें : आप
भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की बात करने वाली सरकार गायब करा रही घोटालें की फाइलें : आप

देहरादून, 29 जुलाई (हि.स.)। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रविन्द्र सिंह आनन्द ने सिडकुल बहुचर्चित घोटाले में सरकार की मंशा पर सवाल उठाये हैं। आप प्रवक्ता रविन्द्र आनंद ने यहां बुधवार को जारी एक बयान में सरकार को घेरा। उन्होंने आरोप लगाते हुये कहा कि भ्रष्टाचार पर जीरो टोलरेंस की बात करने वाली भाजपा सरकार ने सिडकुल घोटाले की फाइलें ही गायब करा दीं। उन्होंने कहा कि उधमसिंह नगर में 129, हरिद्वार में 32 और देहरादून में 162, पौड़ी गढ़वाल में 12 निर्माण कार्य की जांच एसआईटी कर रही है। ऐसे में सिडकुल घोटाले की फाइलें गायब हो जाना रहस्य है। उन्होंने कहा कि इस घोटाले में ऑडिट कराए जाने में भी अनियमितताएं पाई गई थीं। भाजपा के बड़े नेताओं एवं अफसरों ने मिलकर इस खेल को खेला है। सरकार ने अपनी आंखें बंद रखीं हैं, जिससे कि फाइलें गायब कराने का खेल हो सके। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टोलरेंस की सरकार व उसके मंत्री मिलकर घोटाले की फाइलें गायब करने में लगे हैं। उन्होंने इस मामले की निष्पक्षता से जांच कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि यदि इसमें जल्द ही कोई एक्शन नहीं लिया गया तो आम आदमी पार्टी राज्य सरकार के खिलाफ उग्र प्रदर्शन करेगी। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in