भूमि न मिलने के कारण पौड़ी में नहीं बन पा रहा एसटीपी
भूमि न मिलने के कारण पौड़ी में नहीं बन पा रहा एसटीपी

भूमि न मिलने के कारण पौड़ी में नहीं बन पा रहा एसटीपी

- पौड़ी में नहीं है एसटीपी, सोख्ता पिट पर आधारित है सीवेज ट्रीटमेंट पौड़ी, 07 अक्टूबर (हि.स.)। मंडल मुख्यालय पौड़ी में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट नहीं है। यहां अभी भी सोख्ता पिट से सीवेज ट्रीटमेंट होता है। पालिका का कहना है कि भूमि न मिल पाने के कारण एसटीपी का निर्माण नहीं हो पा रहा है। हालांकि एसटीपी निर्माण के लिए पालिका ने प्रस्ताव पूर्व में भेजा है। पौड़ी पालिका क्षेत्र की आबादी वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार करीब 26 हजार से अधिक है लेकिन यहां अभी तक सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट की व्यवस्था नहीं हैं। आवासीय भवनों व व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के शौचालयों में सोख्ता पिट की व्यवस्था की जाती है। हालांकि स्थानीय निवासी कई बार पालिका क्षेत्र में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट की सुविधा उपलब्ध कराए जाने की मांग कर चुके हैं। पौड़ी शहर के सबसे बड़ी समस्या है कि यहां कूड़ा निस्तारण के लिए भी ट्रंचिंग ग्राउंड की व्यवस्था नहीं हैं। ऐसे में सोख्ता पिटों के भर जाने पर उन्हें खाली करने में स्थानीय निवासियों को खासी परेशानी होती है। पालिका के अधिशासी अधिकारी प्रदीप बिष्ट का कहना है कि एसटीपी निर्माण के लिए पालिका की ओर से पूर्व में प्रस्ताव तो बनाया गया है लेकिन भूमि उपलब्ध न होने के कारण कार्यवाही आगे नहीं बढ़ पा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/राज-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in