भाजपा ने सड़क खुदाई में नगर निगम और जिओ कंपनी की साठगांठ की जांच कराने की मांग की
भाजपा ने सड़क खुदाई में नगर निगम और जिओ कंपनी की साठगांठ की जांच कराने की मांग की

भाजपा ने सड़क खुदाई में नगर निगम और जिओ कंपनी की साठगांठ की जांच कराने की मांग की

भाजपा पार्षदों और कार्यकर्ताओं ने चंद्राचार्य चौक पर किया प्रदर्शन नगर में डेंगू के प्रसार रोकने में मेयर पूरी तरह विफल: सुनील हरिद्वार,18 अगस्त (हि.स.)। नगर में डेंगू के प्रकोप तथा जिओ कंपनी द्वारा नगर निगम की साठगांठ से सड़क खुदाई में भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुये भाजपा पार्षदों और कार्यकर्ताओं ने चंद्राचार्य चौक पर प्रदर्शन किया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने नगर निगम और जिओ कंपनी के बीच हुई साठगांठ की जांच कराने की मांग की है। मंगलवार को भाजपा पार्षद दल के नेता प्रतिपक्ष सुनील अग्रवाल व जिला महामंत्री विकास तिवारी और तीनों मण्डल अध्यक्षों के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने प्रशासन से जिओ नेटवर्क की लाइन बिछाने के लिये सड़क खुदाई के मामले में भ्रष्टाचार होने का आरोप लगाते हुये जांच की मांग की। सुनील अग्रवाल ने कहा कि जिओ कंपनी ने नगर निगम से मात्र चौदह सौ मीटर की अनुमति लेकर पूरे शहर की सड़कें खोद दी हैं। इस पर मेयर व मेयर पति चुप्पी साधे हुए हैं। उन्होंने कहा कि शहर में डेंगू के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। डेंगू की रोकथाम करने में भी मेयर पूरी तरह विफल साबित हो रही हैं। निगम क्षेत्र में शामिल किए गए जगजीतपुर, गुरुकुल, सीतापुर नया गांव, सुभाष नगर तथा पांडेवाली क्षेत्र का बुरा हाल है। इन सभी इलाकों में गंदगी के ढेर लगे हैं। नियमित रूप से सफाई नहीं होने पर संक्रामक रोग पनप रहे हैं। पूर्व पालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्रमचारी ने उत्तरी हरिद्वार में डेंगू के बढ़ते प्रकोप को लेकर चिंता जतायी। प्रदर्शन करने वालों में पार्षद परमिंदर गिल, नितिन माना, शुभम मैंदोला, प्रशांत सैनी, राधेकृष्ण, निशा नोडियाल, सपना शर्मा, सुनील पांडे, हितेश चौधरी, प्रीत कमल, दीपक टण्डन, कामिनी सडाना, किशन बजाज, मंत्री प्रतिनिधि अनिल पुरी, सुभाष सैनी आदि सहित कई कार्यकर्ता शामिल रहे। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in