बोल्डर की चपेट में आने से स्कूटी सवार युवक की मौत
बोल्डर की चपेट में आने से स्कूटी सवार युवक की मौत

बोल्डर की चपेट में आने से स्कूटी सवार युवक की मौत

केदारनाथ हाइवे पर रुद्रप्रयाग के निकट सुरंग का है मामला रुद्रप्रयाग, 31 जुलाई (हि.स.)। रुद्रप्रयाग में केदारनाथ हाईवे पर बनी सुरंग के पास पहाड़ी से गिरे एक बोल्डर की चपेट में आने से एक स्कूटी सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। युवक ने हेलमेट भी पहना हुआ था, लेकिन पहाड़ी से गिरा बोल्डर हेलमेट से ही जाकर टकराया। रुद्रप्रयाग में गुरूवार से लगातार बारिश हो रही है। बारिश के कारण बद्रीनाथ और केदारनाथ हाईवे पर जगह-जगह भूस्खलन हो रहा है। केदारनाथ हाईवे पर रुद्रप्रयाग में बनी सुरंग के पास पहाड़ी से गिरे बोल्डर की चपेट में एक स्कूटी सवार युवक आ गया। जिस कारण युवक की मौके पर ही मौत हो गई। युवक ने हेलमेट भी पहना हुआ था, लेकिन पत्थर हेलमेट को तोड़ते हुये युवक के सिर से टकराया। युवक का काफी खून बह गया। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को जिला चिकित्सालय भेज दिया। जिस स्कूटी में युवक सवार था, उस स्कूटी को एक खंरोच तक नहीं आई है। कोतवाल कुंवर सिंह बिष्ट ने बताया कि बापी अरीफल पुत्र अतियार रहमान निवासी बासुवटी थाना सिगुर पश्चिम बंगाल स्कूटी के जरिये तिलवाड़ा से रुद्रप्रयाग आ रहा था। उक्त व्यक्ति तिलवाड़ा में मयंक ज्वैलर्स के यहां काम करता था। सुरंग के पास युवक के सिर में पत्थर लगने से उसकी मौत हो गई। परिजन रुद्रप्रयाग पहुंच चुके थे। आगे की कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि स्कूटी के कागज मनोज बुटोला के नाम से है। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित डिमरी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in