बैरागी कैंप में शुरू किए जाएं कुंभ मेला कार्यः सोमेश्वरानन्द
बैरागी कैंप में शुरू किए जाएं कुंभ मेला कार्यः सोमेश्वरानन्द

बैरागी कैंप में शुरू किए जाएं कुंभ मेला कार्यः सोमेश्वरानन्द

हरिद्वार, 13 नवम्बर (हि.स.)। शंकराचार्य आश्रम के परमाध्यक्ष व निरंजनी अखाड़े के वरिष्ठ महामण्डलेश्वर स्वामी सोमेश्वरानन्द गिरी महाराज ने बैरागी कैंप क्षेत्र में कुंभ मेला कार्य शुरू नहीं होने पर नाराजगी प्रकट की है। उन्होंने शासन -प्रशासन से अपील की है कि बैरागी कैंप में कुंभ मेले से जुड़े से सभी कार्य तत्काल प्रारम्भ किए जाएं। उन्होंने कहा कि कुंभ मेला विश्व का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन है, जो विश्व पटल पर भारतीय संस्कृति की पताका को एक अनोखे रूप में संजोता है। कुंभ की दिव्यता व भव्यता से प्रभावित होकर विदेशी लोग भी भारतीय संस्कृति को अपना रहे हैं। नासिक, उज्जैन व प्रयागराज की तर्ज पर ही कुंभ मेले की व्यवस्थाएं लागू की जानी चाहिए। शासन प्रशासन कुंभ मेला भूमि को चिह्नित कर जल्द ही संतों को आवंटित करे, जिससे समय रहते बाहर से आने वाले बैरागी व संन्यासी भी अपनी तैयारियां पूर्ण कर सकें। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in