बैरागी कैंप में जल्द कुंभ कार्य शुरू कराए मेला प्रशासनः अयोध्याचार्य

बैरागी कैंप में जल्द कुंभ कार्य शुरू कराए मेला प्रशासनः अयोध्याचार्य
बैरागी कैंप में जल्द कुंभ कार्य शुरू कराए मेला प्रशासनः अयोध्याचार्य

हरिद्वार, 08 अक्टूबर (हि.स.)। नरसिंह धाम के परमाध्यक्ष जगद्गुरू रामानंदाचार्य स्वामी अयोध्याचार्य महाराज ने कुंभ मेले के कार्यें को लेकर बैरागी कैंप की उपेक्षा करने पर कड़ी नाराजगी जाहिर की है। प्रेस को जारी बयान में उन्होंने कहा कि बैरागी कैंप में अब तक कुंभ मेले की व्यवस्थाओं में कोई भी कार्य योजनाएं दिखाई नहीं पड़ रही हैं। बैरागी कैंप क्षेत्र में संत अपने शिविर स्थापित करते हैं। कुंभ मेला प्रशासन द्वारा अब तक बैरागी कैंप में कोई भी विकास कार्य शुरू नहीं किया गया है। जबकि कुभ मेेला शुरू होने का समय लगातार नजदीक आ रहा है। विकास कार्य शुरू नहीं होने से बैरागी संतों में रोष बना हुआ है। उन्होंने कहा कि अनादि काल से कुंभ मेले के दौरान बैरागी कैंप में ही वैष्णव अखाड़ों की छावनियां स्थापित होती रही हैं। लेकिन इस वर्ष कुंभ के लगातार नजदीक आने के बावजूद भी मेला प्रशासन ने बैरागी कैंप में शिविर लगाए जाने के लिए न तो भूमि आवंटन का कार्य शुरू किया हैं। ना ही संतों व श्रद्धालुओं को बिजली, पानी, सड़क, शौचालय जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में कोई कार्य किया जा रहा है। जगद्गुरू स्वामी अयोध्याचार्य महाराज ने कहा कि यदि समय पर विकास कार्य नहीं हुए तो कुंभ के दौरान देश भर से आने वाले संतों व श्रद्धालुओं को असुविधाओं का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि मेला प्रशासन जल्द से जल्द शिविरों के लिए भूमि आवंटन की प्रक्रिया शुरू करने के साथ बिजली, पानी, सड़क, सफाई व शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने का कार्य शुरू करे। महाराज ने बताया कि 15 अक्टूबर को वृन्दावन में होने वाली अखाड़ा परिषद की बैठक के बाद बैरागी अखाड़ों के संत हरिद्वार पहुंचकर कुंभ मेले को लेकर अहम फैसले करेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in