बेटे की शादी में शराब न परोसने पर उनियाल सम्मानित
बेटे की शादी में शराब न परोसने पर उनियाल सम्मानित

बेटे की शादी में शराब न परोसने पर उनियाल सम्मानित

नई टिहरी, 22 नवम्बर (हि.स.) । सेवानिवृत्त अध्यापक दिनेश उनियाल ने अपने बेटे संदीप की शादी में काकटेल पार्टी से परहेज करने के साथ शराब न परोस कर नशे के विरुद्ध संदेश दिया है। उन्हें इसके लिए लंबे समय से नशामुक्ति अभियान चला रहे समाजसेवी सुशील बहुगुणा ने अपनी संस्था राड्स की ओर से प्रशस्ति पत्र व शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया है। समाज में दिनों-दिन बढ़ती नशे की प्रवृति और शादियों में मेहंदी के नाम पर शराब परोसे जाने के दौर में गजा निवासी सेवानिवृत्त अध्यापक दिनेश उनियाल ने अपने बेटे संदीप की शादी में निमंत्रण पत्र पर काकटेल पार्टी न देने का संदेश भी छपवाया। उन्होंने शादी में मेहमानों की जिद के बावजूद शराब नहीं परोसने का फैसला किया। समाजसेवी सुशील बहुगुणा ने कहा कि नशे के खिलाफ बेहतर काम करने वाले अब तक 84 लोगों को सम्मानित किया जा चुका है। इस अवसर पर राड्स संस्था के कुम्भी बाला भट्ट, धर्मेन्द्र पँवार, अंकित, लक्ष्मी, अनुराग आदि मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in