बीएड प्रशिक्षित बेरोजगारों ने किया प्रदर्शन
बीएड प्रशिक्षित बेरोजगारों ने किया प्रदर्शन

बीएड प्रशिक्षित बेरोजगारों ने किया प्रदर्शन

हरिद्वार, 05 सितम्बर (हि.स.)। शिक्षक दिवस के मौके पर प्रशिक्षित बीएड बेरोजगारों ने थाली एवं ताली बजाकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने जल्द शिक्षकों की नियुक्ति किए जाने की मांग की। प्रशिक्षित बीएड बेरोजगारों की वर्चुअल रैली के मौके पर प्रदेश के महासचिव बलबीर सिंह बिष्ट ने कहा कि प्रदेश में 40 हजार प्रशिक्षित बीएड बेरोजगार है। इन बेरोजगारों की टीईटी की पात्रता की समय अवधि भी पूर्ण होने को है। एनसीईआरटी की ओर से प्रमाण पत्रों की वैधता केवल सात साल रखी गई है। इसके अलावा अधिकांश बीएड बेरोजगार अपनी आयु भी पूर्ण कर चुके हैं। मनोज कुमार ने कहा कि उत्तराखंड सरकार नींद में है। ऐसे में सरकार को नींद से जगाने के लिए आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर पंकज बौंठियाल, अर्पण जोशी, राजीव चौहान, विवेक नैनवाल आदि ने विचार व्यक्त किए। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in