बीएचईएल हीप को मिली सीआईआई एक्जिम बैंक अवार्ड की प्लेटिनम मान्यता
बीएचईएल हीप को मिली सीआईआई एक्जिम बैंक अवार्ड की प्लेटिनम मान्यता

बीएचईएल हीप को मिली सीआईआई एक्जिम बैंक अवार्ड की प्लेटिनम मान्यता

हरिद्वार, 04 दिसम्बर (हि.स.)। बीएचईएल ने वैश्विक इंजीनियरिंग उद्यम के रूप में अपनी सामर्थ्य को एक बार फिर साबित किया है। संस्थान के हरिद्वार स्थित हैवी इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट प्लांट (हीप) को व्यापारिक उत्कृष्टता के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रदर्शन के लिए सीआईआई-एक्जिम बैंक अवार्ड की प्लेटिनम मान्यता-2020 से सम्मानित किया गया है। कंफेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (सीआईआई) द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में बीएचईएल हरिद्वार के कार्यपालक निदेशक संजय गुलाटी ने यह सम्मान प्राप्त किया। इस उपलब्धि पर संजय गुलाटी ने व्यापारिक उत्कृष्टता विभाग के साथ-साथ सम्पूर्ण इकाई को बधाई दी। उन्होंने कहा कि हीप को मिला यह सम्मान सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के सामूहिक प्रयासों का प्रतिफल है। गुलाटी ने बताया कि भेल हरिद्वार को मिला यह सम्मान बीएचईएल की अन्य इकाईयों के लिए भी प्रेरणाप्रद साबित होगा। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व हीप इकाई को वर्ष 2006 में सीआईआई-एक्जिम बैंक अवार्ड भी प्राप्त हो चुका है। इस पुरस्कार के लिए अनेक निजी और सार्वजनिक कंपनियों ने आवेदन किया था। लगभग 6 महीने तक चली मूल्यांकन प्रक्रिया में विभिन्न क्षेत्र के विशेषज्ञों सहित सात सदस्यी टीम ने विभिन्न मापदंडों के आधार पर गहन एवं विस्तृत मूल्यांकन किया। उल्लेखनीय है कि सीआईआई और एक्सपोर्ट इंपोर्ट बैंक ऑफ इंडिया ने 1994 में संयुक्त रूप से सीआईआई- एक्जिम बैंक अवार्ड की शुरुआत की थी। इस पुरस्कार का उद्देश्य देश के औद्यौगिक संस्थानों को उत्कृष्टता के क्षेत्र में और अधिक जागरूक बनाना है। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in