बार्डर पर नियमों में शिथिलता दे सरकारः कैलाशानंद
बार्डर पर नियमों में शिथिलता दे सरकारः कैलाशानंद

बार्डर पर नियमों में शिथिलता दे सरकारः कैलाशानंद

हरिद्वार, 06 सितम्बर (हि.स.)। श्री दक्षिण काली पीठाधीश्वर स्वामी कैलाशानंद ब्रह्मचारी महाराज ने कहा है कि कोरोना की वजह से बार्डर पर लागू किए नियमों पर सरकार शिथिलता दे। यहां रविवार को जारी बयान में ब्रह्मचारी ने कहा कि उत्तराखंज की पूरी अर्थव्यवस्था धार्मिक पर्यटन पर निर्भर है। बार्डर बंद होने की वजह से श्रद्धालु नहीं आ पा रहे हैं। इससे धार्मिक पर्यटन पर आश्रित अर्थव्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हो रही है। व्यापार पूरी तरह चौपट है। व्यापारी हताश औऱ् निराश हैं। धर्मस्थल सुनसान हैं। मठों- मंदिरों के पुजारी व पुरोहित भी संकट में हैं। उन्होंने कहा कि लोगों के सामने खाने तक का संकट खड़ा हो गया है। ऐसे में सरकार को व्यापाक जनहित को देखते हुए बार्डर पर जारी सख्ती को समाप्त करना चाहिए, जिससे लोग आसानी से उत्तराखंड आ सकें। स्वामी कैलशानंद ब्रह्मचारी महाराज ने कहा कि सरकार तो बार्डर खोलने की बात कर रही है लेकिन सहज तरीके से यात्री प्रदेश में नहीं पहुंच पा रहे हैं। मेडिकल जांच के पश्चात आने वाले यात्रियों को सुविधाजनक तरीके से प्रवेश करने दिया जाए। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in