बरसात में भरभरा गई ज्ञानशू-साल्ड मोटर मार्ग की सुरक्षा दीवार
बरसात में भरभरा गई ज्ञानशू-साल्ड मोटर मार्ग की सुरक्षा दीवार

बरसात में भरभरा गई ज्ञानशू-साल्ड मोटर मार्ग की सुरक्षा दीवार

उत्तरकाशी, 26 जुलाई (हि.स.)। ज्ञानशू-साल्ड मोटर मार्ग पर एडीबी विभाग दूसरे चरण का काम करवा रहा है। करोड़ों रुपये की लागत के इस काम की गुणवत्ता की पोल पहली बरसात ने खोल दी है। सड़क की सुरक्षा दीवारएक बरसात भी नहीं झेल पाई और भरभरा कर ढह गई। अब पूरी सड़क पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं। ग्राम प्रधान ज्ञानजा ममलेश भट्ट और क्षेत्र पंचायत सदस्य तनुजा नेगी ने सड़क पर काम कर रहे मजदूरों को वापस लौटकर कार्य को रोक दिया है। ग्राम प्रधान ममलेश भट्ट और क्षेत्र पंचायत तनुजा नेगी का आरोप है कि विभाग की लापरवाही और ठेकेदार की मनमानी के चलते दीवार पहली बरसात में गिर गई है। सड़क पर नाली न बनने के कारण पूरा पानी सड़क और खेतों में बह रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/ चिरंंजीव सेमवाल/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in