बदरीनाथ हाइवे पर शीघ्र चलेंगे बड़े वाहन
बदरीनाथ हाइवे पर शीघ्र चलेंगे बड़े वाहन

बदरीनाथ हाइवे पर शीघ्र चलेंगे बड़े वाहन

प्रशासन से हरी झंडी मिलने के बाद शुरू होगा बड़े वाहनों का आवागमन एनएच प्रशासन ने ट्रायल के लिए हाइवे पर चलाया 32 टायर का ट्रॉला नई टिहरी, 17 दिसम्बर (हि.स.)। ऋषिकेश-बदरीनाथ राजमार्ग पर बड़े वाहनों के संचालन के लिए अब प्रशासन से हरी झण्डी का इंतजार है। एनएच की ओर से राजमार्ग को पूरी तरह बड़े वाहनों के चलने लायक हो जाने का दावा किया गया है। इसके चलते बुधवार को ऋषिकेश से श्रीनगर तक 32 टायर का ट्रॉला भी पास किया गया। राजमार्ग पर जल्द ही पहले की तरह बस संचालन होने की उम्मीद है। ऑल वेदर रोड टीम लीडर जेके तिवारी के अनुसार बड़े वाहनों को राजमार्ग पर संचालित करने को लेकर विशेषज्ञ टीम का 16 दिसम्बर को तय संयुक्त निरीक्षण नहीं हो पाया, जो अगले दो दिनों मे होने की सम्भावना है। उन्होंने बताया कि तोताघाटी व कौड़ियाला में बुधवार को भारी ट्राला निकालकर सड़क का परीक्षण किया गया, जो कि पूरी तरह से सफल रहा। ऋषिकेश से बड़े वाहनों के देवप्रयाग होकर जाने का फैसला अब प्रशासन के हाथो में हैं। उधर, पिछले 22 मार्च से ऋषिकेश से देवप्रयाग होकर बस संचालन का इंतजार बस कम्पनियों को भी है। इस रूट से होकर करीब 40 बस सेवाएं ऋषिकेश, हरिद्वार व देहरादून से चलती हैं। साथ ही परिवहन निगम की भी छह बस सेवाओं का संचालन राजमार्ग पर होता है। इनमे कुमांऊ क्षेत्र के ग्वालदम, बागेश्वर तक चलने वाली बस सेवाएं भी शामिल हैं। इन सभी बस सेवाओं को अभी 50 किमी की अतिरिक्त दूरी तय कर मलेथा होकर श्रीनगर जाना पड़ रहा है। बस सेवा का इंतजार देवप्रयाग से मलेथा तक की 105 किमी की जनता को भी बना है। जो बिना बस सेवा के छोटे वाहनों से पिछले आठ माह से दोगुना किराया भुगतान कर ऋषिकेश व श्रीनगर आवाजाही को मजबूर हैं। हालांकि लंबे समय से श्रीनगर से खाली ट्रक वापसी में देवप्रयाग होकर धड़ल्ले से चल रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल/-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in