बदरीनाथ धाम में मास्टर प्लान का तीर्थपुरोहितों ने किया विरोध
बदरीनाथ धाम में मास्टर प्लान का तीर्थपुरोहितों ने किया विरोध

बदरीनाथ धाम में मास्टर प्लान का तीर्थपुरोहितों ने किया विरोध

नई टिहरी, 20 सितम्बर (हि.स.)। बदरीनाथ धाम के नए मास्टर प्लान का तीर्थपुरोहितों ने विरोध किया है। यह लोग मास्टर प्लान को हिमालय के पर्यावरण व धाम की मौलिकता को नुकसान पहुंचाने वाला बता रहे हैं। इन लोगों ने तहसीलदार देवप्रयाग को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित ज्ञापन सौंपा है। इसमें मास्टर प्लान पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया गया है। ज्ञापन सौंपने वालों में संगठन अध्यक्ष कृष्णकांत कोटियाल, श्री बदरीश पंडा पंचायत के पूर्व अध्यक्ष मुकेश प्रयागवाल,डॉ. गिरधर पण्डित, मिहिर सवासेरिया, सुधीर ध्यानी,सुरेश सयाणा,श्यामलाल पंचपुरी आदि शामिल हैं। हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in