बदरीनाथ धाम: गंगा स्वच्छता अभियान की बड़ी शुरुआत, एसटीपी का लोकार्पण
बदरीनाथ धाम: गंगा स्वच्छता अभियान की बड़ी शुरुआत, एसटीपी का लोकार्पण

बदरीनाथ धाम: गंगा स्वच्छता अभियान की बड़ी शुरुआत, एसटीपी का लोकार्पण

गोपेश्वर, 29 सितम्बर (हि.स.)। बदरीनाथ धाम में गंगा की अविरल और निर्मल धारा की स्वच्छता की दिशा में मंगलवार को बड़ी शुरुआत हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बदरीनाथ धाम में 18.23 करोड़ रुपये की लागत से पुल के पास एक एमएलडी और बदरीनाथ मंदिर के पास 10 एमएलडी का सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट्स का ऑनलाइन लोकार्पण कर नमामि गंगे की पूरी टीम को बधाई दी। यह प्लांट्स क्लीन गंगा मिशन के तहत निर्धारित समय पर तैयार हुए हैं। इन सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट से बदरीनाथ के बाशिंदों को तो लाभ मिलेगा ही साथ ही अलकनंदा नदी के उद्गम स्थल गंगा नदी को स्वच्छ बनाने के अभियान को भी गति मिलेगी। एसटीपी के लोकापर्ण के साथ बदरीनाथ धाम में सीवरेज की वर्षों पुरानी समस्या दूर हो गई। गंगा नदी को उद्गम स्थल से ही स्वच्छ बनाने के लिए नमामि गंगे के तहत बदरीनाथ में एसटीपी बनाकर सीवरेज के नालों को टेप किया गया है। सीवरेज के जल को ट्रीटमेंट के बाद ही नदी में छोड़ा जाने लगा है।गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत एवं बदरीनाथ विधायक महेन्द्र प्रसाद भट्ट ने प्रधानमंत्री का अभार व्यक्त किया। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने कहा कि नामामि गंगे परियोजना का काम तय समय के भीतर बेहतर गुणवत्ता के साथ पूरा कराया गया है। हर साल लाखों श्रद्धालु बदरीनाथ धाम पहुंचते हैं। गंगा को अविरल रखने में एसटीपी मील का पत्थर साबित होंगे। लोकपर्ण कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष रघुवीर सिंह बिष्ट, राज्यमंत्री रामकृष्ण रावत, सीडीओ हंसादत्त पांडे, नमामि गंगे के प्रोजेक्ट मैनेजर संजीव कुमार वर्मा आदि मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in