बडोनी की जयंती पर आयोजित किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम
बडोनी की जयंती पर आयोजित किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम

बडोनी की जयंती पर आयोजित किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम

ऋषिकेश, 24 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तराखंड शहीद स्मारक समिति राज्य आंदोलनकारियों ने उत्तराखंड के प्रेरणा स्रोत पर्वतीय गांधी स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी की जयंती पर बडोनी चौक पर स्थापित मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। तत्पश्चात गोपाल कुटी में सांस्कृतिक कार्यक्रम धूमधाम से मनाये गए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि नगर निगम की महापौर अनीता अनीता ममगांई ने स्वर्गीय बडोनी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की और जयंती का शुभारंभ जागरण मांगलिक गीत के साथ मातृशक्ति द्वारा किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में बाल कलाकारों द्वारा नृत्य प्रस्तुत किए गए। इस दौरान सभी राज्य आंदोलनकारियों ने संकल्प लिया कि स्वर्गीय बडोनी के पद चिह्नों पर चलकर आगे बढ़ेंगे, क्योंकि राज्य निर्माण में स्वर्गीय बडोनी की अहम भूमिका थी। 2 अगस्त, 1994 को पौड़ी में स्वर्गीय बडोनी ने आमरण अनशन किया था और राज्य प्राप्ति के लिए संघर्ष किया। उनके संघर्ष को भुलाया नहीं जा सकता। उनके अधूरे सपनों को साकार करने के लिए सभी राज्य आंदोलनकारियों ने संकल्प लिया। इस अवसर पर वेद प्रकाश शर्मा, वीरेंद्र शर्मा, संजय शास्त्री, विक्रम भंडारी, रामलाल नवानी, विक्रम सिंह, जय सिंह रावत, बृजपाल राणा, प्यारेलाल जुगलान, डीएस गुसाईं ,गंभीर मेवाड़ ,युद्धवीर चौहान , रकम पोखरियाल, गुलाब सिंह रावत ,रामेश्वरी चौहान सहित बड़ी संख्या में आंदोलनकारी मौजूद थे । हिन्दुस्थान समाचार /विक्रम-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in