फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का समापन
फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का समापन

फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का समापन

हरिद्वार, 18 दिसम्बर (हि.स.)। अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संकाय में अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद के तत्वावधान में आयोजित फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का समापन शुक्रवार को हो गया। समापन समारोह की अध्यक्षता गुरुकुल कांगडी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर रूप किशोर शास्त्री ने की। मुख्य अतिथि के रूप में प्रो. राजेंद्र डोभाल डायरेक्टर जनरल, यूकोस्ट, देहरादून शामिल हुए। कुलपति प्रो.रूप किशोर शास्त्री ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने संकाय अध्यक्ष प्रोफेसर पंकज मदान, आयोजक, डॉक्टर मयंक अग्रवाल और सह आयोजक डॉक्टर सुयश भारद्वाज को कार्यशाला के सफल आयोजन पर बधाई दी। गगनदीप सिंह डायरेक्टर, सेल्स कोर्स ने कहा कि इस तरह की कार्यशाला में जो सीखने को मिलता है वह अन्यत्र प्राप्त नहीं होता। उत्तराखंड काउंसिल ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (यूकोस्ट) के डायरेक्टर, प्रोफेसर राजेंद्र डोभाल ने कहा कि यूकोस्ट निरंतर शोध के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। यूकोस्ट और गुरुकुल कांगड़ी का पुराना संबंध है। कार्यशाला में 20 राज्यों से 400 से ज्यादा प्रतिभागियों की सहमति प्राप्त हुई, जिसमें से 140 प्रतिभागी चुने गए। कार्यक्रम में डॉ. निशांत कुमार, नामित खंडूजा, देव आनंद जोशी, अश्वनी, दीपक पैन्यूली, सुमित बंसल, अमन त्यागी एवं चन्दर सिंह राणा ने योगदान दिया। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in