प्रशिक्षण में नवनियुक्त प्राध्यापकों को बतायीं अध्यापन की बारीकियां
प्रशिक्षण में नवनियुक्त प्राध्यापकों को बतायीं अध्यापन की बारीकियां

प्रशिक्षण में नवनियुक्त प्राध्यापकों को बतायीं अध्यापन की बारीकियां

गोपेश्वर, 08 अगस्त (हि.स.)। चमोली जिले के पोखरी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में लोक सेवा आयोग की ओर से नवनियुक्त प्राध्यापकों को शनिवार को शिक्षण संबंधित एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। महाविद्यालय पोखरी में आयोजित एक दिवसीय प्रशिक्षण में नवनियुक्त प्राध्यापकों को अध्ययन, अध्यापन की पद्धतियों की बारीकियों की जानकारी देते हुये प्राचार्य प्रो. संदीप कुमार शर्मा ने बताया कि अब उन पर उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे ऐसे छात्र-छात्राओं को पढ़ाने की जिम्मेदारी आ गयी है, जिनसे समाज की दिशा और दशा बदलती हैं। उन्ही के पढ़ाये हुये छात्रों से आगे चलकर बेहतरीन समाज और राष्ट्र का निर्माण होना है। इसलिए वे अपने बेहतर ज्ञान का उपयोग करते हुये पूर्ण समर्पण की भावना से छात्र-छात्राओं को शिक्षा दें ताकि वे एक अच्छे समाज और राष्ट्र के निर्माण में अपना योगदान दे सके। साथ ही उन्होंने प्राध्यापकों से महाविद्यालय में अनुशासन और इसके विकास में अपना अहम योगदान देने की बात भी कही। प्राचार्य ने नवनियुक्त प्राध्यापकों को शासकीय नियमों, अवकाश नियमों व वित्तीय नियमों से भी अवगत कराया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में वरिष्ठ प्राध्यापक डाॅ. एमएस चौहान, डाॅ. एसके जुयाल, डाॅ. नन्दकिशोर चमोला, नवनियुक्त प्राध्यापक डाॅ. अभय कुमार श्रीवास्तव, डाॅ. वर्षा सिंह, डाॅ. चन्द्र सुत हरिओम, डाॅ. अंजली रावत और डाॅ. कचन सहगल आदि मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in