प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर डॉक्टरों को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए बांटे पीपीई किट
प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर डॉक्टरों को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए बांटे पीपीई किट

प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर डॉक्टरों को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए बांटे पीपीई किट

गोपेश्वर, 17 सितम्बर (हि.स.)। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस गुरूवार को भारतीय जनता पार्टी चमोली के कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय गोपेश्वर में बदरीनाथ विधायक महेंद्र भट्ट व जिला अध्यक्ष रघुवीर सिंह बिष्ट के नेतृत्व में जिला चिकित्सालय में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए डॉक्टरों व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को पीपीई किट का वितरण किया गया। साथ ही चिकित्सालय में भर्ती मरीजों को फल वितरण भी किये गये। प्रधानमंत्री के जन्म दिवस पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय गोपेश्वर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर प्रधानमंत्री के दीर्घायु होने की कामना करते हुए उनके नेतृत्व में सरकार के कार्यों व योजनाओं को जनता के सम्मुख रखा। भाजपा कार्यकर्ताओं घिंघराण रोड पर रोली गांव के पास ब्रह्मसैंण मोदी वाटिका में 70 फलदार व औषधि पादकों का रोपण किया गया। इस अवसर पर विधायक महेंद्र प्रसाद भट्ट ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री जिस प्रकार से गरीबों के कल्याण के लिए अनेकों जनकल्याणकारी योजनाएं चला रहे है। जिससे गरीब, शोषित व वचिंत लोगों को इसका लाभ मिल रहा है। जिलाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं का आह्वान कर कहा कि सभी कार्यकर्ता समाज की सेवा व समाज में जन जागरूकता और सरकार की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे। इस अवसर पर बदरीनाथ के विधायक महेंद्र भट्ट, जिलाध्यक्ष रघुवीर सिंह बिष्ट, संदीप सिंह रावत, विनोद कनवासी, भेषज संघ के अध्यक्ष सत्येंद्र असवाल, महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष चंद्रकला तिवारी, महावीर सिंह रावत, विधायक प्रतिनिधि पुष्पा पासवान आदि मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश पोखरियाल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in