प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र हुए पुरस्कृत
प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र हुए पुरस्कृत

प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र हुए पुरस्कृत

कोरोना महामारी के बीच पोखरी महाविद्यालय हुई ऑनलाइन प्रतियोगिता महाविद्यालय के विभिन्न संकायों ने करवाया प्रतियोगिता का आयोजन नई टिहरी, 15 अक्टूबर (हि.स.)। कोरोना महामारी के बीच शहीद बेलमती चौहान राजकीय महाविद्यालय पोखरी क्वीली में कॉलेज के विभिन्न संकायों ने छात्र-छात्राओं के बीच कई ऑनलाइन प्रतियोगिताओं करवाई। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। शहीद बेलमती चौहान राजकीय महाविद्यालय पोखरी में कोरोना महामारी के दौरान विभिन्न संकाय के शिक्षकों ने छात्र-छात्राओं के बीच आयोजित ऑनलाइन प्रतियोगिताएं करवाई। जिसमें संस्कृत विभाग ने क्षेत्रीय भेष-भूषा, मेहंदी, स्थानीय नृत्य, हिन्दी विभाग ने देश भक्ति भावना, सशक्त नारी सशक्त समाज, अंग्रेजी विभाग ने ऑनलाइन निबंध, कोविडा-19 से बचाव, विश्व पर कोरोना का प्रभाव, भूगोल विभाग ने ऑनलाइन पेंटिग, राजनीति विभाग ने जल नीति 2019 आदि क्विज प्रतियोगिता का आयोजन करवाया। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को गुरुवार को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अभिभावक संघ अध्यक्ष वीर सिंह रावत, राइंका पोखरी प्रधानाचार्य डॉ.प्रेम सिंह, महाविालय प्राचार्या प्रो. सुमिता श्रीवास्तव ने सम्मानित किया। मौके पर प्रो. अरूण कुमार, डॉ. विबेकानन्द भट्ट,डॉ. राम भरोसे, डॉ.वन्दना सेमवाल,डॉ. मुकेश प्रसाद,रचना राणा, सुनिता असवाल, अंकित, नरेंद्र,राजेन्द्र, छात्र-छात्राएं आदि मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in