पौड़ीः मंगलवार से खुलेगा यमकेश्वर प्रखंड का पौराणिक नीलकंठ महादेव मंदिर
पौड़ीः मंगलवार से खुलेगा यमकेश्वर प्रखंड का पौराणिक नीलकंठ महादेव मंदिर

पौड़ीः मंगलवार से खुलेगा यमकेश्वर प्रखंड का पौराणिक नीलकंठ महादेव मंदिर

पौड़ी, 31 अगस्त (हि.स.)। जनपद पौड़ी के यमकेश्वर प्रखंड में स्थित पौराणिक नीलकंठ महादेव मंदिर को मंगलवार के रोज सभी श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिया जाएगा। मंदिर के पुजारी सुभाष पुरी महाराज ने आज यह घोषणा करते हुए बताया कि लॉकडाउन के दौरान गाइडलाइन का पालन करते हुए मंदिर को बंद रखा गया था। बाद में धर्म स्थलों को खोलने का आदेश जारी हुआ था लेकिन स्थानीय नागरिकों, व्यापारियों और मंदिर समिति ने फिलहाल मंदिर को बंद रखने का निर्णय लिया था। अब मंदिर को मंगलवार से सभी के लिए खोल दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि मंदिर दर्शन के दौरान शारीरिक दूरी का ध्यान रखते हुए मास्क और सेनिटाइजर का प्रयोग किया जायेगा। नीलकंठ व्यापार वेलफेयर एसोसिएशन ने भी प्रातः 9:00 से शाम 4:00 बजे तक यहां की दुकानें खोलने का निर्णय लिया है। शाम 4:00 बजे बाद प्रसाद अथवा अन्य सामग्री की बिक्री पूरी तरह से बंद कर दी जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/राज-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in