पोखरी में अल्ट्रासाउंड मशीन लगाने व रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती की मांग
पोखरी में अल्ट्रासाउंड मशीन लगाने व रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती की मांग

पोखरी में अल्ट्रासाउंड मशीन लगाने व रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती की मांग

गोपेश्वर, 10 सितम्बर (हि.स.)। चमोली जिले के पोखरी में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अल्ट्रासाउंड मशीन लगाने के साथ ही रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती के लिए क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों ने मुख्य चिकित्साधिकारी चमोली से गुहार लगायी है। पोखरी की क्षेत्र पचायत प्रमुख प्रीती भंडारी, नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत, ज्येष्ठ प्रमुख पूरण नेगी, कनिष्ठ प्रमुख जयकृत बिष्ट गुरुवार को ज्ञापन के माध्यम से मुख्य चिकित्साधिकारी चमोली से मांग कि सीएचसी पोखरी मे अल्ट्रासाउंड मशीन न होने से क्षेत्रीय जनता को छोटी से लेकर बडी बीमारियों की अल्ट्रासाउंड जांच के लिए कर्णप्रयाग श्रीनगर देहरादून जाना पड़ता है जो उन्हें बहुत मंहगा पडता हैं। ऐसे में गरीब आदमी अपनी बीमारियों की अल्ट्रासाउंड जांच ही नही करा पाते हैं। उन्होंने कहा कि पहले सीएचसी में अल्ट्रासाउंड मशीन थी, लेकिन उसको संचालित करने के लिये रेडियोलोजिस्ट की तैनाती न होने से अल्ट्रासाउंड मशीन को यहा से जिला चिकित्सालय गोपेश्वर भेज दिया गया है। उन्होंने सीएमओ से मांग की है कि क्षेत्रीय जनता के स्वास्थ्य हितो को देखते हुये सीएचसी में अल्ट्रासाउंड मशीन भेजी जाय तथा उसको संचालित करने वाले रेडियोलोजिस्ट की तैनाती भी की जाय। हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in