पोखरी में 26 और थराली में 30 दिसम्बर को लगेगा दिव्यांग शिविर
पोखरी में 26 और थराली में 30 दिसम्बर को लगेगा दिव्यांग शिविर

पोखरी में 26 और थराली में 30 दिसम्बर को लगेगा दिव्यांग शिविर

गोपेश्वर, 24 दिसम्बर (हि. स.)। समाज कल्याण विभाग के माध्यम से थराली एवं पोखरी में दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए एक शिविर लगाकर उन्हें दिव्यांग प्रमाण पत्र निर्गत किए जाएंगे। यह जानकारी देते हुए समाज कल्याण अधिकारी टीआर मलेठा ने बताया कि पोखरी में 26 दिसम्बर तथा थराली में 30 दिसम्बर को शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में जिन दिव्यांगजनों के प्रमाण पत्र नहीं बने हैं, उनका मौके पर चिकित्सा टीम की ओर से दिव्यांगता परीक्षण करने के बाद प्रमाण पत्र बनाए जाएंगे। इसके अतिरिक्त जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र के माध्यम से दिव्यांगजनों के यूडीआईडी (यूनिक डिसेबिलिटी कार्ड) के लिए पंजीकरण का कार्य भी किया जाएगा। शिविर में समाज कल्याण विभाग की ओर संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही उनके आवेदन पत्र भी भरे जायेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in