पेट्रो पदार्थों की कीमतों के विरोध में वामपंथियों ने किया प्रदर्शन
पेट्रो पदार्थों की कीमतों के विरोध में वामपंथियों ने किया प्रदर्शन

पेट्रो पदार्थों की कीमतों के विरोध में वामपंथियों ने किया प्रदर्शन

वामपंथियों ने पेट्रो पदार्थों के बढ़े दामों को वापस लेने की मांग की नई टिहरी, 02 जुलाई (हि.स.)। वामपंथी दलों के देशव्यापी आह्वान पर टिहरी जनपद में भी वामपंथी पार्टियों ने मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विभिन्न स्थानों विरोध-प्रदर्शन किया। वे डीजल व पेट्रोल के दामों की बढ़ी कीमतों को तत्काल वापस लेने की मांग कर रहे थे। मार्क्सवादी पार्टी ने केन्द्र की भाजपा सरकार पर डीजल व पेट्रोल की कीमतों की आड़ में अभूतपूर्व टैक्स के रूप में उगाही कर जनता की जेबों पर डाका डालने का आरोप लगाया। पार्टी का कहना है कि अंतराष्ट्रीय बाजार में तेल के दाम 35 डालर प्रति बैरल है। पिछले उच्चतम दामों के मुकाबले आधा से भी नीचे है। फिर उपभोक्ताओं से इतनी भारी कीमतें क्यों वसूली जा रही हैं। कोरोना काल में बेरोजगार व गरीब जनता की परेशानियों का देखते हुये पेट्रो पदार्थों की बढ़ी कीमतों को तत्काल सरकार को वापस लेना चाहिए। इसके साथ ही वामपंथियों ने मांग की है कि पेट्रोल, डीजल व गैस की पूर्व मूल्य नियंत्रण प्रणाली को सरकार लागू करे। इसके साथ ही आयकर की सीमा के नीचे के सभी परिवारों को छह माह तक 7500 रुपये प्रतिमाह दिया जाय। सभी जरूरतमंदों को प्रतिमाह10 किलो अनाज मुफ्त दिया जाय। विरोध प्रदर्शन करने वालों में राज्य कमेटी सदस्य भगवान सिंह राणा, विशाल सिंह राणा, उतम सिंह रावत, जोत सिंह नेगी, दिला राणा, अर्जुन रावत, ब्रांच सचिव श्रीपाल चौहान, सुमित्रा रावत, चन्द्रमोहन रांगड़, जिला सचिव जगमोहन रागड़ आदि शामिल रहे। हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल/-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in