पूर्व आईएएस सुवर्द्धन बने उत्तराखण्ड संवैधानिक अधिकार संरक्षण मंच के अध्यक्ष
पूर्व आईएएस सुवर्द्धन बने उत्तराखण्ड संवैधानिक अधिकार संरक्षण मंच के अध्यक्ष

पूर्व आईएएस सुवर्द्धन बने उत्तराखण्ड संवैधानिक अधिकार संरक्षण मंच के अध्यक्ष

देहरादून, 15 अक्टूबर (हिस)। पूर्व आईएएस अधिकारी सुवर्द्धन उत्तराखण्ड संवैधानिक अधिकार संरक्षण मंच के अध्यक्ष बनाये गए हैं जबकि कुमारी सरस्वती को महिला मोर्चा का संरक्षक बनाया गया है। मंच से जुड़े कार्यकर्ता 17 अक्टूबर को प्राइवेट स्कूलों के खिलाफ देहरादून में गांधी पार्क में एक दिवसीय उपवास करेंगे। जिलों में भी उपवास कार्यक्रम चलेगा। समिति की घोषणा करते दौलत कुंवर ने गुरुवार को बताया कि पूर्व आईएएस अधिकारी सुर्वद्वन शाह को कमेटी का अध्यक्ष व स्वजल के पूर्व निदेशक टीसी माथुर को सचिव बनाया गया है। स्वराज चौहान को प्रदेश सह संयोजक, विरेन्द्र प्रताप सिंह को प्रधान महासचिव, सादिक हसन व संजीव ठाकुर महासचिव का पद संभालेंगे। सरदार राजेन्द्र सिंह को कोषाध्यक्ष, जीवन सिंह को संगठन सचिव, सतीश कुमार पाटिल, को प्रचार सचिव, अनिल कुमार गुलेरिया, अमीरचन्द व तिलक सिंह को प्रदेश सचिव नियुक्त किया गया है। कुमारी सरस्वती को महिला मोर्चा का संरक्षक, विमला सिलोड़ी को प्रभारी, सुनीता पाण्डेय को प्रदेश अध्यक्ष, गीता देवी को प्रदेश सचिव, लक्ष्मी शर्मा को अध्यक्ष गढ़वाल मण्डल, मनोज कुमार आर्या को प्रभारी कुमाऊं मण्डल, जयन्ती देवी को अध्यक्ष कुमाऊं मण्डल बनाया गया है। मंच के संरक्षक कुंवर ने बताया कि प्राइवेट स्कूलों की मनमानी के खिलाफ मंच के कार्यकर्ता 17 अक्टूबर को गांधी पार्क के मुख्य गेट पर एक दिन का उपवास करेंगे। साथ ही उत्तराखंड के प्रत्येक जिला मुख्यालय पर भी उपवास किया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/ साकेती-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in