पुलिस ने हेलमेट न पहनने वालो को दी हिदायत
पुलिस ने हेलमेट न पहनने वालो को दी हिदायत

पुलिस ने हेलमेट न पहनने वालो को दी हिदायत

कोटद्वार, 08 अक्टूबर (हि.स.) । मोटर वाहन कानून सख्त हो गया है। इसके बावजूद अभी भी वाहन चलाने वालों को परवाह नहीं है। सरेआम कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। हेलमेट, सीट बेल्ट अनिवार्य किए जाने के बावजूद कई लोग इसका प्रयोग नहीं कर रहे हैं। इस बीच नए नियमों का पालन कराने के लिए पुलिस सख्त हो गयी है। अलग-अलग स्थानों पर चेकिंग चल रही है। कहीं नियम तोड़ने वालों को हिदायत देकर छोड़ा जा रहा है तो कहीं कार्रवाई भी की जा रही है। ज्यादातर लोगों को हिदायत देकर वापस हेलमेट पहनकर आने को कहा जा रहा है। यातायात नियमों को लेकर वाहन चालकों को जागरूक करने के लिए स्वयं सीओ अनिल कुमार जोशी गुरुवार को शहर की सड़कों पर निकले। जगह-जगह वाहन चालकों को रोककर नियमों का पालन करने की सलाह दी खासकर हेलमेट पहनने की। पुलिस क्षेत्राधिकारी, कोटद्वार अनिल कुमार जोशी ने कहा कि जो भी चालक नियमों का पालन नहीं करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और उसके वाहन को सीज भी किया जाएगा। उन्होंने दोपहिया वाहन चालकों को हमेशा हेलमेट पहनने की हिदायत दी है। हिन्दुस्थान समाचार/अवनीश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in