पाठ्यक्रम में शामिल किया जाए राज्य आंदोलनः धीरेंद्र प्रताप
पाठ्यक्रम में शामिल किया जाए राज्य आंदोलनः धीरेंद्र प्रताप

पाठ्यक्रम में शामिल किया जाए राज्य आंदोलनः धीरेंद्र प्रताप

हरिद्वार, 07 नवम्बर (हि.स.)। चिह्नित राज्य आंदोलनकारी समिति के संरक्षक पूर्व राज्यमंत्री धीरेंद्र प्रताप ने मेला अधिकारी दीपक रावत व मेयर अनिता शर्मा से मुलाकात कर एक घाट व एक सड़क या चौराहे का नामकरण समिति अध्यक्ष व प्रमुख राज्य आंदोलनकारी स्वर्गीय जेपी पाण्डेय के नाम पर करने की मांग की है। राज्य अतिथि गृह डाम कोठी में पत्रकार वार्ता में प्रताप ने कहा कि हरिद्वार जनपद को उत्तराखंड में सम्मिलित कराने में जेपी पाण्डेय का अहम योगदान है। उनके योगदान को देखते हुए एक गंगा घाट व किसी सड़क या चौराहे का नामकरण उनके नाम पर किया जाना चािहए। धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि 10 नवम्बर को पाण्डेय की प्रथम पुण्य तिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में राज्य निर्माण आंदोलन में योगदान करने वाले प्रदेश भर के सभी राज्य आंदोलनकारी हरिद्वार पहुंचकर श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे। धीरेंद्र प्रताप ने सरकार से मांग की है कि राज्य आंदोलन में सहयोग करने वाले सभी आंदोलनकारियों का चिह्नीकरण किया जाए तथा आंदोलन को पाठ्यक्रम में सम्मिलित करने के साथ आंदोलनकारियों के सम्मान में संग्रहालय की स्थापना की जाए। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in