पहाड़ कटिंग में भ्रष्टाचार के आरोप झूठे निकले तो राजनीति से संन्यास ले लूंगा: पूरन फर्त्याल
पहाड़ कटिंग में भ्रष्टाचार के आरोप झूठे निकले तो राजनीति से संन्यास ले लूंगा: पूरन फर्त्याल

पहाड़ कटिंग में भ्रष्टाचार के आरोप झूठे निकले तो राजनीति से संन्यास ले लूंगा: पूरन फर्त्याल

चंपावत, 24 दिसम्बर (हि.स.)। पार्टी की ओर से नोटिस मिलने के बाद से कुछ समय शांत रहने के बाद लोहाघाट के भाजपा विधायक पूरन फर्त्याल ने टनकपुर-जौलजीबी सड़क के मामले को लेकर फिर मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने चुनौती दी कि यदि सड़क परियोजना के मामले में उनके लगाए आरोप झूठे साबित हुए तो वह राजनीति से संन्यास ले लेंगे। उन्होंने कहा कि यह जांच का विषय है कि कंसलटेंट एजेंसी ने बगैर साइट पर जाए डीपीआर तैयार कर दी। पर्वतीय क्षेत्रों में प्रति किमी हिल कटिंग की लागत 70 से 80 लाख रुपये है, लेकिन इस प्रोजेक्ट में करीब साढ़े 23 किमी सड़क काटने में करीब 82 करोड़ रुपये खर्च दिए गए। उन्होंने दावा किया कि इतनी राशि में करीब 100 किमी सड़क काटी जा सकती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में हुए इस भ्रष्टाचार की शिकायत उन्होंने की। इसमें जांच का आश्वासन उन्हें दिया गया था, लेकिन जांच नहीं हो पाई है। उन्होंने मुख्यमंत्री, सचिव लोनिवि, विभाग प्रमुख और कुमाऊं मंडल के अधिकारी को पत्र लिखकर फिर जांच कराने का अनुरोध किया है। हिन्दुस्थान समाचार /राजीव मुरारी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in