पशुपालन से स्वरोजगारी बने युवा: प्रदीप रमोला
पशुपालन से स्वरोजगारी बने युवा: प्रदीप रमोला

पशुपालन से स्वरोजगारी बने युवा: प्रदीप रमोला

नई टिहरी, 18 अगस्त (हि.स.)। प्रतापनगर के ब्लाक प्रमुख प्रदीप चंद रमोला ने कहा कि कुकुड़ पालन व्यवसाय को अपनाकर युवा स्वरोजगार की ओर कदम बढ़ा सकते हैं। उन्होंने प्रवासियों से स्वरोजगार के अपनाकर आत्मनिर्भर बनने की अपील की। प्रमुख ने 24 युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रमाणों पत्रों का वितरण भी किया। स्वरोजगार को लेकर ब्लॉक मुख्यालय प्रतापनगर में आयोजित कार्यक्रम में रमोला ने कहा कि कोरोना के चलते हजारों युवा बेरोजगारी के कगार पर हैं। इसके लिए पशुपालन, कृषि व उद्यान विभाग की कई तरह की संचालित योजनाओं का लाभ लेकर स्वरोजगार को अपनाकर आत्मनिर्भर बनने का काम किया जा सकता है। युवाओं से उन्होंने स्वरोजगार योजनाओं को अपनाने की अपील की। पशु चिकित्सा अधिकारी पीएस रावत ने कहा कि बेरोजगार युवाओं के लिए स्वरोजगार के लिए योजनाएं संचालित की जा रही हैं। विभाग मुर्गी पालन, भेड़ व बकरी पालन में रोजगार के अवसर दे रहा है। बीडीओ जसवंत सिंह पवार ने कहा कि स्वरोजगार को अपनाने से आर्थिकी मजबूत होने के साथ ही क्षेत्र के लोगों के लिए आदर्श भी साबित होंगे। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य उर्मिला उनियाल, मुरारी रागड़, रमेश सेमवाल, साक्षी बिजल्वाण, देवेंद्र उनियाल, सहित कई लोग मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in