पलायन के दर्द को सामने लाते गीत का हुआ विमोचन
पलायन के दर्द को सामने लाते गीत का हुआ विमोचन

पलायन के दर्द को सामने लाते गीत का हुआ विमोचन

नैनीताल, 11 नवम्बर (हि.स.)। पहाड़वासियों की सबसे बड़ी पलायन की समस्या पर केजेएस म्यूजिक एंड रिकॉर्ड्स द्वारा ‘पलायन’ शीर्षक से गीत बनाया गया है। सोमवार को इस गीत का विमोचन नगर के वरिष्ठ रंगकर्मी जहूर आलम ने किया। गीत के बोल दीपक तिरुवा ने, संगीत निर्देशन नवीन बेगाना ने, स्वर पूजा आर्य ने तथा अभिनय राजेश आर्य, लीला बिष्ट, आशीष आर्य मोनिका आर्य ने किया है। गीत में संगीत केजेएस म्यूजिक एंड रिकॉर्ड्स द्वारा दिया गया है, जबकि गीत की स्क्रिप्ट हेमंत बिष्ट एवं दीपक तिरूवा ने लिखी है। गीत में पर्वतीय गांवों से हो रहे पलायन, खाली हो चुके गांव व घरों सहित पहाड़ की पीड़ा को बड़ी संजीदगी व भावपूर्ण तरीके से दर्शाया गया है कि किस तरह वर्तमान में पहाड़ के गांव खाली हो चुके हैं। केजेएस टीम के सदस्यों-करण बिष्ट, शरद जॉन व भानु प्रताप ने कहा कि वह आगे भी अपनी संस्कृति के लिए कार्य करते रहेंगे। इस गाने के कम्पोजर और संगीत निर्देशक नवीन बेगाना ने कहा कि अपनी लोक संस्कृति के प्रचार-प्रसार का यह प्रयास आगे भी रहेगा। विमोचन के अवसर पर वरिष्ठ रंगककर्मी हरीश राणा, माधव पालीवाल, पवन कुमार, अदिति खुराना, मयंक साह, भारती जोशी, पंकज भट्ट, नेहा जॉन, गौरव बिष्ट, अमन महाजन, संतोख बिष्ट व दीपक पुल्स आदि संस्कृतिकर्मी मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/नवीन जोशी/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in