पर्वतारोहण एवं स्कीइंग संस्थान ने कराई बैडमिंटन प्रतियोगिता
पर्वतारोहण एवं स्कीइंग संस्थान ने कराई बैडमिंटन प्रतियोगिता

पर्वतारोहण एवं स्कीइंग संस्थान ने कराई बैडमिंटन प्रतियोगिता

जोशीमठ, 22 अगस्त (हि.स.)। पर्वतारोहण एवं स्कीइंग संस्थान के तत्वावधान में आईटीबीपी के अतिरिक्त उप महानिरीक्षक पद्मश्री स्व. हुकम सिंह पांगती की पुण्यतिथि पर युगल बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में आईटीबीपी प्रथम वाहिनी, पर्वतारोहण एवं स्कीइंग संस्थान की कुल दस टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में पर्वतारोहण एवं स्कीइंग संस्थान के सहायक उपनिरीक्षक गंगाराम एवं हवलदार मनोज सिंह की जोड़ी ने पहला स्थान प्राप्त किया। जबकि प्रथम वाहिनी के सूबेदार मेजर विजेन्द्र सिंह व उपनिरीक्षक संदीप ने दूसरा स्थान हासिल किया। संस्थान के प्रधानाचार्य डीआईजी गंभीर सिंह चौहान ने विजेता टीमों का पुरस्कृत किया। इस मौके पर डीआईजी चाैहान ने कहा कि पद्मश्री हुकम सिंह पांगती ने वर्ष 1976 औली पहुंचकर औली बुग्याल को स्कीइंग के लिए सबसे उपयुक्त माना था और उन्हीं के प्रयासों से आईटीबीपी ने औली में पर्वतारोहण एवं स्कीइंग संस्थान की स्थापना की थी। चौहान ने कहा कि संस्थान की स्थापना के बाद यहां से प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले आईटीबीपी के सात पदाधिकारियों को पद्मश्री एवं 14 पदाधिकारियोंं को तेन्जिंग नोर्गे अवार्ड से नवाजा जा चुका है। हिन्दुस्थान समाचार/प्रकाश कपरूवाण-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in