पर्यावरणविद विनोद जुगलान को चित्रकारों ने किया सम्मानित
पर्यावरणविद विनोद जुगलान को चित्रकारों ने किया सम्मानित

पर्यावरणविद विनोद जुगलान को चित्रकारों ने किया सम्मानित

ऋषिकेश,10 सितम्बर (हि.स.)। श्यामपुर न्याय पंचायत की ग्रामसभा खदरी खड़क माफ वार्ड नम्बर-6 विष्णु विहार में विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े पर्यावरण सचेतक एवं प्रकृति संरक्षण की भूमिका में अपना उत्कृष्ट योगदान देने वाले पर्यावरणविद विनोद जुगलान को उनके द्वारा किये जा रहे ,प्रकृति संरक्षण के लिए तीर्थ नगरी के चित्रकारों ने उन्हें प्रकृति संरक्षण से जुड़ी विभिन्न भूमिकाओं और गतिविधियों का एक साझा चित्र भेंटकर सम्मानित किया। गुरुवार को तीर्थ नगरी के ख्याति प्राप्त चित्रकार राजेश चन्द्र ने कहा कि देेवभूमि के पर्यावरण संरक्षण में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले विनोद जुगलान ने पर्यावरण और हिमालय के संरक्षण के लिए विभिन्न प्रयास करते हुए न केवल पर्यावरण सचेतक की भूमिका निभा रहे हैं, बल्कि वे राज्य के युवाओं के लिए प्रेरणा के स्रोत हैं। जोकि समय-समय पर अपने अनूठे प्रयासों से युवाओं का मार्गदर्शन करते हैं। जुगलान के द्वारा किये जा रहे प्रकृति संरक्षण के प्रयासों को ध्यान में रखते हुए उनकी गतिविधियों का एक संयुक्त चित्र भेंटकर सम्मानित किया जा रहा है। ताकि युवा पीढ़ी भी उनके द्वारा किये जा रहे प्रकृति संरक्षण के कार्यो से प्रेरणा ले। गौरतलब है कि बीते जनवरी माह में अंतराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन द्वारा उन्हें पर्यावरण संरक्षण के लिए नेशनल एक्सिलेंस अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है। इस मौके पर चित्रकार राजेश चन्द्र के अलावा सागर राजभर, अमरजीत सिंह,जे पी राणाकोटी, अमृतम, ऊषा जुगलान, विनिशा अनिशा जुगलान, प्रमुख रूप से मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/विक्रम सिंह-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in