पर्यवेक्षक के निलंबन पर भड़के दुग्ध संघ कर्मचारी
पर्यवेक्षक के निलंबन पर भड़के दुग्ध संघ कर्मचारी

पर्यवेक्षक के निलंबन पर भड़के दुग्ध संघ कर्मचारी

निदेशक से की निलंबन वापस लेने की मांग नई टिहरी, 06 अगस्त (हि.स.)। टिहरी दुग्ध संघ कर्मचारियों ने दुग्ध संघ पर्यवेक्षक व प्रबंधक के निलंबन पर रोष जताया। उन्होंने डेरी विकास विभाग के निदेशक से पर्यवेक्षक का निलंबन वापस लेने की मांग की है। डेरी विकास विभाग के निदेशक ने बीती 29 जुलाई को दुग्ध संघ की जांच के बाद टिहरी आंचल दुग्ध संघ के पर्यवेक्षक व प्रबंधक अजीत सिंह काे निलंबित कर दिया था। निलंबन के विरोध में कर्मचारियों ने दुग्ध संघ दफ्तर के बाहर धरना दिया और निदेशक से पर्यवेक्षक का निलंबन वापस लेने की मांग की। दुग्ध संघ अध्यक्ष जगदंबा बेलवाल ने भी डेरी विकास विभाग के निदेशक को पत्र भेजकर निलंबन वापसी का अनुरोध किया है। संघ के कर्मचारी सुंदर सिंह नेगी ने बताया कि दुग्ध संघ के कर्मचारियों को बीते 33 माह से वेतन नहीं मिला है, जिससे कर्मचारियों की आर्थिक स्थिति बेहद खराब है। उन्होंने निदेशक से पर्यवेक्षक का निलंबन वापस लेने तथा कर्मचारियों का बकाया वेतन भुगतान करने की मांग की है। कर्मचारियों ने मांग पूरी न होने पर कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी है। मांग करने वालों में किशन लाल, सर्वजीत यादव, लाखी राम, उज्जल दास, गिरीश चंद्र, लक्ष्मी पंवार, राकेश लाल, अजीत कुमार, नारायण बुटोला, राजीव नयन, पप्पू लाल और सोहनलाल आदि शामिल है। हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल/-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in