परमार्थ निकेतन में चार दिवसीय ऑनलाइन माहवारी प्रशिक्षण शुरू
परमार्थ निकेतन में चार दिवसीय ऑनलाइन माहवारी प्रशिक्षण शुरू

परमार्थ निकेतन में चार दिवसीय ऑनलाइन माहवारी प्रशिक्षण शुरू

ऋषिकेश, 07 सितम्बर (हि.स.)। ग्लोबल इंटरफेथ वाश एलायंस के तत्वावधान में सोमवार को परमार्थ निकेतन में चार दिवसीय ऑनलाइन मासिक धर्म सुरक्षा एवं स्वच्छता प्रबंधन प्रशिक्षण की शुरुआत हुई।इसमें महिला और पुरुष शिक्षकों ने हिस्सा लिया। परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने दीप प्रज्ज्वलन कर इसका आगाज किया। उन्होंने कहा किमासिक धर्म केवल महिलाओं का विषय नहीं है। यह परिवार, समाज, राष्ट्र और समष्टि को आगे बढ़ाने का पहला कदम है। प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण ’पीड़ा से प्रेरणा’ की यात्रा है। मासिक धर्म सुरक्षा देश की आधी आबादी के स्वास्थ्य की रक्षा है। जीवा की अंतरराष्ट्रीय महासचिव डाॅ. साध्वी भगवती सरस्वती ने कहा कि माहवारी कोई बीमारी या परेशानी नहीं, यह ईश्वरीय वरदान है।जीवा की प्रोग्राम डायरेक्टर गंगा नन्दिनी ने कहा कोरोना के दौरान अनेक स्थानों पर महिलाओं के पास पर्याप्त सेनेटरी नैपकिन नहीं थी। पानी भी नहीं था। इससे स्वच्छता प्रभावित हुई। इस दौरान व्यक्तित्व विकास, व्यवहार और दृष्टिकोण में परिवर्तन, विद्यालय, सामुदायिक स्थलों में शौचालयों की स्वच्छता, सेनेटरी पैड का सुरक्षित निपटारण और काॅटन के कपड़ों से सेनेटरी नैपकिन का निर्माण करने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार /विक्रम/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in