पचास लाख के लैपटॉप चोरी के मामले में तीन और गिरफ्तार
पचास लाख के लैपटॉप चोरी के मामले में तीन और गिरफ्तार

पचास लाख के लैपटॉप चोरी के मामले में तीन और गिरफ्तार

रुड़की, 20 दिसम्बर (हि.स.)। सिविल लाइन कोतवाली पुलिस को आज बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने 27 अक्टूबर को पचास लाख रुपये के लैपटॉप चोरी के मामले में दिल्ली से और तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इस मामले का पुलिस पहले ही खुलासा कर दो आरोपितों को गिरफ्तार कर 40 लैपटॉप व टेम्पो को बरामद कर चुकी है। इस मामले अब तक पुलिस पांच लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। दरअसल, 27 अक्टूबर को देहरादून से एक टेम्पो करीब पचास लाख के लैपटॉप लेकर रुड़की के लिए चला था लेकिन वह रुड़की नहीं पहुंचा। ट्रांसपोर्टर की शिकायत पर पुलिस ने पहले दिन ही टेम्पो बरामद कर लिया था लेकिन उसमें से लैपटॉप गायब थे। पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार कर 40 लैपटॉप भी बरामद कर लिए थे। इस घटना में इनके तीन साथी फरार थे। अब पुलिस ने तीनों आरोपितों को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है और उनके पास से आठ हजार रुपये भी बरामद कर लिए हैं। पुलिस अब इन्हें भी जेल भेजने की तैयारी कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार / हरिओम गिरी / सचिन गोस्वामी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in