पंच निर्मोही अनि अखाड़े ने किया श्री वैष्णव अखाड़ा परिषद गठित किए जाने का समर्थन
पंच निर्मोही अनि अखाड़े ने किया श्री वैष्णव अखाड़ा परिषद गठित किए जाने का समर्थन

पंच निर्मोही अनि अखाड़े ने किया श्री वैष्णव अखाड़ा परिषद गठित किए जाने का समर्थन

श्री वैष्णव अखाड़ा परिषद करेगी वैष्णव परम्पराओं का संवर्द्धन व संरक्षणः राजेंद्रदास हरिद्वार, 20 सितम्बर (हि.स.)। अखिल भारतीय श्री पंच निर्मोही अनि अखाड़े के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत राजेंद्रदास महाराज ने हरिद्वार में श्री वैष्णव अखाड़ा परिषद गठित करने की संतों की मुहिम का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि परिषद का गठन होने पर धर्मनगरी हरिद्वार में वैष्णव संत समुदाय के समक्ष आने वाली समस्याओं का समाधान करने के साथ कुंभ व अन्य बड़े आयोजनों के दौरान प्रशासन के साथ समन्वय बनाने में भी मदद मिलेगी। श्रीमहंत राजेंद्रदास महाराज ने कहा कि श्री वैष्णव अखाड़ा परिषद वैष्णव संत समाज के अधूरे कार्यो को पूरा करने के साथ वैष्णव परम्पराओं का संवर्द्धन व संरक्षण भी करेगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक कुंभ में बैरागी कैंप में ही वैष्णव अखाड़ों के शिविर लगते हैं। सदियों से यह परम्परा चली आ रही है। प्रशासन के रिकार्ड में भी यह तथ्य दर्ज है। इसके बावजूद बैेरागी कैंप में स्थित वैष्णव अखाड़ों के मंदिरों को लेकर विवाद बनाया जा रहा है, जो उचित नहीं है। सरकार को बैरागी कैंप की भूमि तीनों वैष्णव अखाड़ों को देनी चाहिए और वहां बिजली, पानी, सीवर आदि तमाम नागरिक सुविधाएं उपलब्ध करानी चाहिए। श्रीमहंत रामजीदास महाराज ने कहा कि श्री वैष्णव अखाड़ा परिषद का गठन होने से वैष्णव संतों के हितों व उनके धर्म स्थलों की रक्षा करने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि अगले वर्ष हरिद्वार में कुंभ मेले का आयोजन होना है लेकिन बैरागी कैंप अभी तक कुंभ मेला कार्य शुरू नहीं किए गए हैं। बैरागी कैंप में ही तीनों वैष्णव अखाड़ों के शिविर स्थापित होने हैं। समय पर कार्य पूर्ण नहीं होने पर कुंभ मेले के दौरान देश भर से आने वाले संतों व श्रद्धालुओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। इसलिए सरकार व कुंभ मेला प्रशासन को बैरागी कैंप में जल्द से जल्द कार्य शुरू कराने चाहिए। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in