नैनीताल में पटरी पर लौटने लगा पर्यटन, केव गार्डन में दो दिन में 2000 सैलानी पहुंचे
नैनीताल में पटरी पर लौटने लगा पर्यटन, केव गार्डन में दो दिन में 2000 सैलानी पहुंचे

नैनीताल में पटरी पर लौटने लगा पर्यटन, केव गार्डन में दो दिन में 2000 सैलानी पहुंचे

-चिड़ियाघर और वाटर फॉल में भी पहुंच रहे हैं अच्छी संख्या में सैलानी नैनीताल, 06 अक्टूबर (हि.स.)। पर्वतीय पर्यटन नगरी-सरोवरनगरी नैनीताल में पर्यटन खासकर सप्ताहांत पर अपनी पुरानी धुरी पर लौटता नजर आ रहा है। खासकर केएमवीएन द्वारा संचालित प्राकृतिक गुफाओं को विकसित कर बनाये गये केव गार्डन में सप्ताहांत के दो दिनों में 2000 सैलानी पहुंचे, जबकि गत वर्षों में यहां इन दिनों में सप्ताहांत के दिनों में प्रतिदिन 1500 के करीब सैलानी पहुंचे थे। उधर, वन विभाग द्वारा संचालित मुख्यालय स्थित गोविंद बल्लभ पंत उच्च स्थलीय प्राणि उद्यान यानी नैनीताल चिड़ियाघर में बीते सप्ताहांत के तीन दिनों में 1500 सैलानी पहुंचे। हिमालय बॉटनिकल गार्डन में करीब 250 व सरिताताल स्थित वाटर फॉल में 2000 से कुछ कम सैलानी पहुंचे। हिन्दुस्थान समाचार/नवीन जोशी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in