नीट व अन्य परीक्षाओं को स्थगित करने की एसएफआई ने की सरकार से मांग
नीट व अन्य परीक्षाओं को स्थगित करने की एसएफआई ने की सरकार से मांग

नीट व अन्य परीक्षाओं को स्थगित करने की एसएफआई ने की सरकार से मांग

नीट व अन्य परीक्षाओं को स्थगित करने की एसएफआई ने की सरकार से मांग गोपेश्वर, 02 सितम्बर (हि.स.)। स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया के छात्रों ने बुधवार को जिलाधिकारी के माध्यम से केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को एक ज्ञापन भेजकर एनईईटी, आईआईटी की परीक्षा स्थगित करने की मांग की है। एसएफआई के राज्य कमेटी के सदस्य शैलेंद्र परमार, रीना, आनंद सिंह ने ज्ञापन में कहा कि कोरोना काल में परीक्षाएं करवाना खतरे से खाली नहीं है। वर्तमान समय में परिवहन का किराया इतना अधिक बढ़ा हुआ है कि गरीब परिवार का छात्र इसे नहीं उठा सकता है। कोरोना के चलते लोगों को रोजगार ठप पड़ा हुआ है, जिससे अभिभावकों की आर्थिकी चरमरा गई। ऐसी दशा में अपने पाल्यों को परीक्षा देने के लिए भेजना उनके लिए एक कठिन चुनौती बनी हुई है। ऐसी दशा में सरकार को चाहिए कि इन परीक्षाओं को स्थगित करे और आने वाले समय में जब स्थिति ठीक हो जाए तो इन परीक्षाओं को संपन्न करवाये। उन्होंने कहा कि उन्होंने केंद्र सरकार के शिक्षा मंत्री को ज्ञापन भेज कर एनईईटी व आईआईटी की परीक्षाओं को स्थगित करवाने की मांग की है। हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in