निर्मल अखाड़े के संतों ने मेला प्रशासन के अधिकारियों के साथ किया पेशवाई मार्ग का निरीक्षण
निर्मल अखाड़े के संतों ने मेला प्रशासन के अधिकारियों के साथ किया पेशवाई मार्ग का निरीक्षण

निर्मल अखाड़े के संतों ने मेला प्रशासन के अधिकारियों के साथ किया पेशवाई मार्ग का निरीक्षण

06 अप्रैल को पेशवाई व 08 को फहराई जाएगी अखाड़े की धर्मध्वजा हरिद्वार,15 दिसम्बर (हि.स.)। कुंभ मेले की व्यवस्थाओं को लेकर श्रीपंचायती अखाड़ा निर्मल के संत महापुरुषों के साथ उपमेला अधिकारी दयानंद सरस्वती व कुंभ मेला तहसीलदार मंजीत सिंह ने मेला प्रशासन के अधिकारियों के साथ अखाड़े की एक्कड़ कलां शाखा से निर्मला छावनी तक पेशवाई मार्ग का निरीक्षण किया। इस मौके पर निर्मल अखाड़े के कोठारी महंत जसविन्दर सिंह महाराज ने कहा कि छह अप्रैल को अखाड़े के संतों के सानिध्य में भव्य रूप से एक्कड़ कलां से निर्मला छावनी तक पेशवाई निकाली जाएगी, इसके बाद 08 अप्रैल को अखाड़े की धर्मध्वजा फहरायी जाएगी। उन्होंने कहा कि अखाड़े की पेशवाई एक्कड़ कलां से शुरू होकर बाजारों से लंबी दूरी तय कर निर्मला छावनी पहुंचेगी। एक्कड़ कलां से निर्मला छावनी तक मार्ग की दूरी अधिक होने के कारण मेला प्रशासन को पेशवाई मार्ग की व्यवस्थाओं को तेजी के साथ पूरा कराना चाहिए। कुंभ मेला शुरू होने का समय नजदीक आ रहा है। जल्द से जल्द मार्ग के निर्माण कार्य पूरे किए जाने चाहिए। जिससे बाहर से आने वाले संतों के अलावा स्थानीय नागरिकों को भी निर्माण कार्यों का लाभ प्राप्त हो। एक्कड़ कलां शाखा के महंत अमनदीप सिंह महाराज ने कहा कि मेला प्रशासन पेशवाई मार्ग के साथ-साथ कुंभ क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मार्गों को भी जल्द से जल्द दुरुस्त करे और ग्राम एक्कड़ कलां शाखा में सफाई कर्मचारियों की तैनाती की जाए। उपमेला अधिकारी दयानन्द सरस्वती ने कहा कि पेशवाई मार्ग के सौन्दर्यीकरण सहित अन्य व्यवस्थाओं को समय रहते पूरा कर लिया जाएगा। कुंभ मेले में पेशवाई के दौरान संत महापुरुषों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी। इस दौरान महंत बाबू सिंह, महंत खेमसिंह, संत जनरैल सिंह, महंत निर्मल सिंह, संत सुखमन सिंह, संत तलविन्दर सिंह, संत जसकरण सिंह, दीपक सिंह, विकास शर्मा, दिनेश उनियाल आदि मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in