निजी स्कूल के फीस वसूली की शिकायत को लेकर डीएम ने गठित की तीन सदस्यीय कमेटी

निजी स्कूल के फीस वसूली की शिकायत को लेकर डीएम ने गठित की तीन सदस्यीय कमेटी
निजी स्कूल के फीस वसूली की शिकायत को लेकर डीएम ने गठित की तीन सदस्यीय कमेटी

रुद्रपुर (उधम सिंह नगर), 03 सितम्बर (हि.स.)। लॉकडाउन अवधि के दौरान विद्यालय बन्द होने के बावजूद अभिभावकों से पूरी फीस मांगने के मामले में जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है। यह समिति अभिभावकों की शिकायतों की जांच कर एक सप्ताह के भीतर अपनी आख्या जिलाधिकारी कार्यालय को उपलब्ध करायेगी। अभिभावकों ने लॉकडाउन के दौरान ऑनलाइन पढ़ाई होने के बावजूद प्राइवेट स्कूलों के प्रबंधन टयूशन फीस की बजाय पूरी फीस देने के लिए दबाव बनाने की शिकायत की जा रही थी। जिलाधिकारी राजगुरू ने इस शिकायत को संज्ञान लेते हुए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन कर नगर आयुक्त, मुख्य कोषाधिकारी व मुख्य शिक्षा अधिकारी उधम सिंह नगर को कमेटी का सदस्य बनाया है। जिलाधिकारी ने जांच कमेटी को एक सप्ताह के भीतर अभिभावकों के शिकायती पत्र के विभिन्न बिंदुओं की गहनता से जांच कर एक सयुंक्त रिपोर्ट जिलाधिकारी कार्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है। उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए है कि वह शासन के निर्देशों व हाई कोर्ट न्यायालय के आदेशों को कमेटी के समक्ष प्रस्तुत करें। हिन्दुस्थान समाचार/विजय आहूजा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in