नवनियुक्त प्राध्यापकों को दी शैक्षिक व वित्तीय जानकारी
नवनियुक्त प्राध्यापकों को दी शैक्षिक व वित्तीय जानकारी

नवनियुक्त प्राध्यापकों को दी शैक्षिक व वित्तीय जानकारी

देवप्रयाग महाविद्यालय में आयोजित हुआ ओरियंटेशन प्रोग्राम नई टिहरी, 24 अगस्त (हि.स.)। राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग में लोक सेवा आयोग उत्तराखण्ड से चयनित नवनियुक्त प्राध्यापकों को एक दिवसीय ओरियंटेशन प्रोग्राम में शैक्षिक व वित्तीय गतिविधियों से जुड़ी जानकारियां दी गयीं। सोमवार को राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग में आयोजित ओरियंटेशन प्रोग्राम में प्राचार्य डॉ. विद्याधर पांडे ने कहा कि सभी को महाविद्यालय के प्रति उत्तरदायी व कर्तव्यनिष्ठ होना चाहिए। उन्होंने पॉवर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के जरिये प्राथमिक, माध्यमिक व उच्च शिक्षा में शिक्षक-छात्र संवाद की विस्तार से जानकारी दी। विषय विशेषज्ञ तेजराम सेमवाल ने आयकर, वित्त, अवकाश नियमावली की जानकारियां दी। मुकेश चन्द्र चौधरी ने अंशदाई पेंशन, आयुष्मान कार्ड, ई-सर्विस बुक, व्यक्तिगत सेवा से जुड़ी प्रोफाइल आदि के बारे में बताया। कार्यक्रम संचालक डॉ. अशोक कुमार मैंदोला ने नवनियुक्त प्राध्यापकों का महाविद्यालय परिवार की ओर से स्वागत करते हुए महाविद्यालय संबंधी समितियों व रेड रिबन क्लब, रिसर्च आदि प्रोजेक्ट के बारे में बताया। नवनियुक्त डॉ. लीना पुंडीर, डॉ. पारुल रतूड़ी, डॉ. शीतल अहलूवालिया, डॉ. मोहम्मद इलियास, प्रियंका सिंह ने प्रोग्राम को बहुत उपयोगी व ज्ञानवर्धक बताया। मौके पर सुरेंद्र दत्त बिज्लवाण, अर्चना धपवाल, डॉ. ज्योति गैरोला, डॉ. रंजू उनियाल, नीतू चौहान, मेहताब सिंह, विनोद सिंह राणा, अर्जुन आदि मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल/-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in