नर्स कोरोना पॉजिटिव, सीएचसी बंद
नर्स कोरोना पॉजिटिव, सीएचसी बंद

नर्स कोरोना पॉजिटिव, सीएचसी बंद

नई टिहरी, 02 सितम्बर (हि.स.)। सीएचसी देवप्रयाग में नर्स के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद हडकंप है। नर्स को कोविड केयर सेंटर सुरसिंगधार भेजा गया है। सीएचसी को दो दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। ओपीडी व इमर्जेंसी सेवाओं को नगर स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र से संचालित किया जाएगा। देवप्रयाग बागी सीएचसी के सीएचसी प्रभारी डॉ. सतीश कुमार ने बताया कि नर्स बुखार से पीड़ित थी। मंगलवार को उसे जिला मुख्यालय के कोविड सेंटर जांच के लिए भेजा गया। शाम को रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। सीएचसी को तत्काल सेनेटाइजर कर दो दिनों के लिए पूरी तरह बन्द कर दिया गया। समस्त स्टाफ को तीन दिन होम आइसोलेशन में रहने के निर्देश दिए गए है। अस्पताल परिसर में रहने वाले सभी लोगों का कोविड टेस्ट किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि सीएचसी में 31 अगस्त को क्षेत्रीय विधायक विनोद कंडारी ने आंगनवाड़ी व आशा कार्यकत्रियों को राशन किट बांटी थी। इस कार्यक्रम में यह नर्स भी मौजूद थी। समाजसेवी विनोद टोडरिया ने कोरोना संक्रमण काल में अस्पतालों में ऐसे कार्यक्रमों पर रोक लगाने की मांग की है। हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in