नयार घाटी एडवेंचर फेस्टिवल का समापन
नयार घाटी एडवेंचर फेस्टिवल का समापन

नयार घाटी एडवेंचर फेस्टिवल का समापन

पौड़ी, 22 नवम्बर (हि.स.)। जिले की नायर घाटी में आयोजित चार दिवसीय प्रथम नयार घाटी एडवेंचर फेस्टिवल एवं राष्ट्रीय पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी प्रतियोगिता का समापन रविवार को समापन हो गया। मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगाई ने सभी विजेताओं को ट्रॉफी व प्रशस्ति प्रदान किए। साहसिक खेल महोत्सव की एंगलिंग प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश के सतपाल प्रथम, देहरादून के अहमद अली द्वितीय व पंजाब के तेगबीर सिंह मान तृतीय स्थान पर रहे। सर्वाधिक मछली आखेट में संजीव परोदिया प्रथम, अहमद अली गाजी द्वितीय व श्याम गुरुंग तृतीय स्थान पर रहे। सभी प्रतिभागियों ने इस ऐतिहासिक महोत्सव के आयोजन के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत एवं जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान अभिषेक मिश्रा, खुशाल सिंह नेगी, डॉ. दीप ज्योति बरूआ, आरएस हलदर, अनीता देवी, रविन्द्र पोस्ती आदि उपस्थित रहे। हिमाचल प्रदेश के चित्र सिंह ने जीती राष्ट्रीय पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता: नयार घाटी एडवेंचर स्पोर्ट्स फेस्टिवल में राष्ट्रीय स्तर की पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी प्रतियोगिता हिमाचल प्रदेश के चित्र सिंह ने जीती। हिमाचल के प्रतिभागियों ने पैराग्लाइडिंग में अपना दबदबा बनाते हुए दूसरे एवं तीसरे स्थान पर भी कब्जा जमाया। दूसरे और तीसरे स्थान पर हिमाचल प्रदेश के ही रंजीत सिंह और अमित ठाकुर रहे। पैराग्लाइडिंग में एकमात्र महिला प्रतिभागी अरुणाचल प्रदेश की अलीशा को बेस्ट वुमन कैटेगरी का पुरस्कार दिया गया। पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता के विजेताओं को क्रमशः 50 हजार, 30 हजार और 20 हजार रुपये का नकद पुरस्कार और स्मृति चिह्न भेंट किया गया। अलीशा को स्मृति चिह्न एवं 21 हजार रुपये प्रदान किए गए। माउंटेन बाइकिंग में नेपाल का जलवा: माउंटेन बाइकिंग में नेपाल ने अपना दबदबा बनाते हुए मेल एवं फीमेल दोनों कैटेगरी के सभी पांचों पुरस्कार अपनी झोली में डाले। मेल कैटेगरी में आशीष शेरपा पहले, रमेश भारती दूसरे और आकाश शेरपा तीसरे स्थान पर रहे। फीमेल कैटेगरी में पहले स्थान पर ऊषा और दूसरे स्थान पर अनीशा रही। मेल कैटेगरी में 50 हजार, 30 हजार और 20 हजार रुपये और फीमेल कैटेगरी में 30 हजार और 20 हजार रुपये के चेक और प्रशस्ति पत्र प्रतिभागियों को दिए गए। हिन्दुस्थान समाचार / राजीव / मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in